(कम्प्यूटर)
(कम्प्यूटर)
[Q_1]1.
आधुनिक कम्प्यूटर की सहायता से निम्न में कौन
से कार्य किये जाते हैं -
(A) तीव्र गति से गणना
(B) शब्दों की रचना
(C) चाक्षुप खेलकूद (विजुअल गेम्स)
(D) उपर्युक्त सभी
[Q_2]2.
डिजीटल (अंकीय) कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस
सिद्धान्त पर आधारित होती हैं -
(A) गणना एवं तर्क
(B) मापन
(C) इलेक्ट्रानिक परिपथ
(D) केवल तर्क
[Q_3]3.
कम्प्यूटर के विकास कार्य में सर्वाधिक योगदान
किसका हैं-
(A) हर्मन होलेरिथ
(B) चार्ल्स बेबेज
(C) ब्लेज पॉस्कल
(D) बॉन न्यूमान
[Q_4]4.
पंचम पीढी के कम्प्यूटरों की प्रमुख विशेषता
निम्न मे से कौन होगी-
(A) बहुत अधिक कीमत
(B) माइक्रोप्रोसेसर का विशाल संख्या में उपयोग
(C) बहुत कम कीमत
(D) घर-घर उपयोग
[Q_5]5.
सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से निम्न
विषम में भिन्न हैं-
(A) बहुत अधिक कीमत
(B) वातानुकूलन की समस्या
(C) परिकलन क्षमता एंव बहुत स्मृति भण्डार
(D) बहु-आयामी उपयोग
[Q_6]6.
आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटरों में से किस पद्धति
का उपयोग किया जाता हैं-
(A) द्विआधारी अंक पद्धति
(B) दशमलव अंक
(C) अनुरूप गणना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[Q_7]7.
अनुरूप कम्प्यूटर डिजिटल (अंकीय) कम्प्यूटरों
से किस मामले में श्रेष्ठ हैं-
(A) क्षमता एंव विधि नियंत्रण
(B) कार्य कुशलता
(C) कार्य व्यापकता
(D) गणना-शुद्धता
[Q_8]8.
दत्त संसाधन (डेटा प्रासेसिंग) पद्धति में
जानकारी का अर्थ क्या हैं-
(A) कार्यक्रम
(B) श्रोत दत्त (डेटा)
(C) उपयोगी एंव नियोजित डेटा
(D) तथ्यों का संग्रह
[Q_9]9.
डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ हें-
(A) डेटा का संग्रह
(B) कम्प्यूटर का कार्यक्रम
(C) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
(D) गणन कार्य करना
[Q_10]10.
दत्त आधार (डेटाबेस) प्रबन्ध पद्धति से क्या
आशय हैं-
(A) स्वचालित आफिस प्रबन्ध
(B) दत्तों का स्वाचालित विधि से संसाधन
(C) प्रबन्ध से सम्बन्धित जानकारी का स्वचालित विधि से संग्रहण व निकास
(D) उपर्युक्त सभी
[Q_11]11. बेसिक भाषा का प्रयोग निम्न में किस कार्य के लिये किया जाता हैं-
(A) वाणिज्यिक कार्य के लिए
(B) सिर्फ वैज्ञानिक गणना हेतु
(C) बच्चों को सिखाने हेतु
(D) प्रारम्भ में सरल भाषा सीखने वालें के लिए
[Q_12]12. जटिल वैज्ञानिकों गणनाओं के लिये निम्न में से किस प्रोग्राम भाषा का प्रयोग किया जाता हैं –
(A) बेसिक
(B) फोरस्ट्रान
(C) एडां
(D) लिस्प
[Q_13]13. कम्प्यूटर में प्रोग्रामन हेतु विकसित की गयी सर्वप्रथम भाषा कौन हैं-
(A) अल्गोल
(B) बेसिक
(C) पायलट
(D) फोरस्ट्रान
[Q_14]14. निम्न में से कौन सी भाषा सबसे ज्यादा आसान हैं-
(A) मशीन कोड
(B) उच्चस्तरीय भाषा
(C) असेम्बली कोड
(D) कोई भी नहीं
[Q_15]15. असेम्बली भाषा में निम्न में से किसका प्रयोग होता हैं-
(A) स्मरण सहायक शब्द
(B) द्विआधारी पद्धति में लिखी गयी संख्याये
(C) अंग्रेजी जैसे शब्द
(D) गणितीय चिन्ह
[Q_16]16. मशीनी भाषा वह भाषा हैं जो
(A) कम्प्यूटर के द्वारा सीधे समझ ली जाती हैं
(B) लिखने में सबसे ज्यादा आसान
(C) संक्षिप्त स्मरण सहायक शब्दों का प्रयोग करती है
(D) आजकल प्रयोग नहीं की जा सकती
[Q_17]17. उच्च स्तरीय भाषा वह है जो -
(A) अंग्रेजी जैसे शब्दों का प्रयोग करती हैं और आसानी से सीखी जाती हैं
(B) स्मरण सहायक शब्दों का प्रयोग करती है
(C) सिर्फ उच्चस्तरीय गणित पढे लिखे व्यक्तियों की समझ में आती है
(D) इसमें से कोई नहीं
[Q_18]18. मशीन कोड में लिखे गये प्रोग्राम को क्या कहते हैं-
(A) आब्जेक्ट (वस्तु पूरक) कोड
(B) असेम्बल
(C) उच्च स्तरीय प्रोग्राम
(D) श्रोत कोड या प्रोग्राम
[Q_19]19. कम्प्यूटर विज्ञान में कम्पायलर किसे कहते हैं-
(A) जो असेम्बली भाषा से मशीन कोड में अनुवाद करें
(B) जो कम्प्यूटर के स्पेअर पार्ट्स की असेम्बली करता हैं
(C) जो व्यक्ति एक भाषा से दूसरे में अनुवाद करें
(D) उच्च स्तरीय से मशीन भाषा में अनुवाद करें
[Q_20]20. निम्न में से किस भाषा का मुख्यत: वाणिज्यिक कार्यो में प्रयोग होता हैं-
(A) फोरट्रान
(B) बेसिक
(C) कोबोल
(D) पॉस्कल
[Q_21]21. निम्न में से कौन कम्प्यूटर का पितामह कहलाते हैं-
(A) हरमन होलेरिथ
(B) बेल्स पास्कल
(C) चार्ल्स बेबेज
(D) जोसेफ जैक्यर्ड
[Q_22]22. प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लूप्रिंट के विकास में सर्वप्रथम योगदान किसका हैं-
(A) पास्कल
(B) विलियम बुरोस
(C) बेबेज
(D) होलेरिथ
[Q_23]23. निम्न में से कौन सी वह सर्वप्रथम कम्पनी हैं जिसने कम्प्यूटर को बेचने के लये बनाया हैं-
(A) इंटरनेशनल व्यापार मशीन
(B) रेमिंग्टन रैंड कॉर्पोरेशन
(C) इंग्लिश इलेक्ट्रिक कम्प्यूटर लि.
(D) स्पेरी यूनीबेक
[Q_24]24. पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कब और कहां लगाया गया –
(A) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी , दिल्ली 1973
(B) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर 1971
(C) इंडियन आयरन व स्टील कम्पनी लि., 1965
(D) इंडियन सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता 1955
[Q_25]25. निम्न में से कौन सा पहला कम्प्यूटर हैं जिसमें निर्यात् ट्यूब की बजाय ट्रांजिस्टर का प्रयोग
किया था-
(A) आई.सी.एम. 650
(B) बुर्रो -E- 101
(C) डेटामेटिक- 1000
(D) आई.बी.एम. 1401
[Q_26]26. निम्न में से किस वर्ष भारत की सर्वप्रथम कम्प्यूटर मैग्नीज ‘डाटा क्वेस्ट ने समाचार पत्रों की
दुनिया में पर्दापण किया –
(A) 1980
(B) 1983
(C) 1982
(D) 1985
[Q_27]27. निम्न में से किसको सबसे अधिक कम्प्यूटर स्मृति (मेमोरी) की आवश्यकता पडती हैं-
(A) इमेजिंग
(B) ग्राफिक्स
(C) ध्वनि
(D) उपर्युक्त सभी
[Q_28]28. निम्न में से कौन सा शब्द जो कि सभी प्रकार की सूचनाओं जैसे ग्राफिक्स, विडियों या आडयों
आधारित सम्बन्धों का प्रतिनिधित्व करता हैं–
(A) हाइपरटेक्सट
(B) हाइपरमीडिया
(C) हाइपर कार्ड
(D) वाइल्ड कार्ड
[Q_29]29. प्रथम श्रेणी कम्पयूटरों में कौन-सा हार्डवेयर प्रयेाग किया गया-
(A) ट्रांजिस्टर
(B) आई.सी.
(C) वाल्ब
(D) एम.एस.आई.
[Q_30]30. भारत की सिलिकॉन वेली कहां स्थित हैं-
(A) भारत
(B) बम्बई
(C) बैगलोर
(D) कलकत्ता
[Q_31]31. 1971 में सर्वप्रथम कम्प्यूटर का उपयोग जनसंख्या गणना में किया गया था-
(A) मेघा 930
(B) आई.बी.एम. 1401
(C) साइबर 830
(D) क्रे-1
[Q_32]32. वर्ष 1987 से, हिन्दुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड भारतीय कम्प्यूटरों उघोग में सर्वप्रथम स्थान पर हैं।
इसे कब और किसने स्थापित किया-
(A) जे.आर.डी. टाटा- 1976
(B) एस.एल. किलोस्कर- 1979
(C) जे.डी. बिरला- 1973
(D) शिव नादेर, 1971
[Q_33]33. निम्न में से कौन सा कथन सत्य हैं-
(A) सामान्यत: कम्प्यूटर गलती नहीं करता हैं
(B) कम्प्यूटर ने नौकरी या काम में आवेदनों की संख्या कम कर दी है
(C) कम्प्यूटर सोच सकता हैं
(D) गणित का ज्ञान जरूरी हैं कम्प्यूटर को समझने के लिये
[Q_34]34. निम्न में से वह कौन सा शब्द है जिसका सामान्य अर्थ और कम्प्यूटर अर्थ समान हैं-
(A) मोड
(B) बस
(C) क्विक
(D) ऐफीश्येंसी
[Q_35]35. लगभग 30 प्रतिशत व्यक्ति कम्प्यूटर उत्तेजित पाये जाते हैं और इसमें से लगभग 3 से 5
प्रतिशत गम्भीर कम्प्यूटर से डरे रहते हैं। इस डर के अहसास का तकनीकी नाम क्या हैं-
(A) कम्प्यूफोबिया
(B) टेक्नोस्ट्रेस
(C) साइबर-फोबिया
(D) डिजीनेस
[Q_36]36. पांची पीढी के कम्प्यूटर निम्न किन चिजों को प्रदर्शित करते हैं-
(A) कृत्रिम बुद्धि
(B) अन्वेषणात्मक व्यवहार
(C) अग्रिम समानान्तर प्रोसेसिंग
(D) उपर्युक्त सभी
[Q_37]37. यदि कम्प्यूटर चालू हैं परन्तु वह दुबारा लगी व्यवस्था पर प्रतिक्रिया नहीं करता हैं, तो उसे क्या
कहा जाता हैं-
(A) मृत
(B) बंद
(C) लटकाना
(D) असंवेदनशील
[Q_38]38. कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ हैं-
(A) कम्प्यूटर प्रोग्राम को लिखने की योग्यता
(B) कम्प्यूटर क्या कर सकता हैं और क्या नहीं इस बात की जानकारी होना
(C) कम्प्यूटर से संबधित शब्दों की जानकारी
(D) कम्प्यूटरों को संग्रह करने की योग्यता होना
[Q_39]39. कम्प्यूटर तकनीक में स्टेट ऑफ द आर्ट वाक्य का अर्थ क्या हैं-
(A) अप-टू-डेट
(B) सबसे अच्छा
(C) अत्याधुनिक
(D) उपर्युक्त सभी
[Q_40]40. कम्प्यूटर शब्द मुख्यत: केन्द्रीय संगणक एकक व एक और के लिये प्रयुक्त किया जाता हैं।
निम्नलिखित में वह कौन हैं-
(A) की-बोर्ड
(B) आन्तरिक स्मृति
(C) बाह्रा मेमोरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[Q_41]41. संगणक ज्यादातर कम्प्यूटर विभाग के नाम से ज्यादा जाना जाता हैं, इसके प्रमुख कार्य क्या हैं-
(A) सूचनाओं का पढना
(B) सूचनाओं के आधार पर कार्य करना
(C) परिधीय यंत्रों को नियंत्रित करना
(D) उपर्युक्त सभी
[Q_42]42. कम्प्यूटर हार्डवेयर जो कि सिलिका से बनता हैं, आकडों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख
सकता हैं क्या कहलाता हैं–
(A) डिस्क
(B) चिप
(C) चुम्बकीय टेप
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[Q_43]43. सिलिकॉन चिप्स, जिसको कि कम्प्यूटर में प्रयोग किया जा रहा हैं, निम्न में से किस पदार्थ में
बने होते है-
(A) जमेनियम
(B) गैलियम आर्सेनाइड
(C) तांबा
(D) सामान्य मिटृटी
[Q_44]44. निम्नलिखित में से वह कौन सी कम्प्यूटर स्मृति हैं जिसे आकडों और प्रोग्राम के अल्पकालिक
संग्रहण के लिये प्रयोग किया जाता है-
(A) रोम
(B) सेक्टर
(C) रेम
(D) इपरोम
[Q_45]45. तार्किक क्रम में आंकडों को लगाना क्या कहलाता है-
(A) वर्गीकरण
(B) छांटना
(C) संक्षेपण करना
(D) पुन: उत्पादन करना
[Q_46]46. कम्प्यूटर आकडों में गलती को निम्न में से क्या कहते हैं-
(A) चिप
(B) बाइट
(C) बग
(D) बिट
[Q_47]47. संकेतों का संग्रह जो कि कम्प्यूटर को बताता हैं कि किसी विशेष काम को कैसे किया जायेगा,
क्या कहलाता हैं-
(A) सूचना
(B) प्रोग्राम
(C) फाइल
(D) आंकडा संगणना
[Q_48]48. कम्प्यूटर बहुत तीव्र होते हैं और उनमें आश्चर्यजनक स्मृतियां होती हैं। फिर भी वे सिर्फ एक ही
चीज याद रखते है। निम्न में वह क्या हैं-
(A) अल्फान्यूमेरिक डाटा
(B) 1 व 0 का क्रम
(C) बूलियन बीजगणित
(D) तार्किक थ्योरम
[Q_49]49. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किससे नापी जाती हैं-
(A) बाइट
(B) मिलीमीटर
(C) मीटर
(D) बिट्स
[Q_50]50. निम्नलिखित में वह कौन सी भाषा हैं जो कि कोबोल, फोरट्रान व बेसिक आदि भाषाओं की
मौलिक विशेषताओं को जोडती हैं-
(A) लोगो
(B) पायलट
(C) पास्कल
(D) पी.एल./1
50 MOST IMPORTANT QUESTIONS OF COMPUTER FOR SBI PO CLERK AND SSC CGL
Reviewed by Study Notes
on
May 22, 2018
Rating:
Reviewed by Study Notes
on
May 22, 2018
Rating:

Sir kuchh que miss print ho rahe h
ReplyDeleteEse hi science ho gaye h
Gk questions should be both languages english & Hindi.. bcoz many terms can't be understood by English medium students.. so it's my Humble request to uh sir..
ReplyDelete