900 वर्ष तक सूखे के कारण सिंधु घाटी सभ्यता
समाप्त हुई: आईआईटी खडगपुर
·
आईआईटी,
खडगपुर के शोंधकर्ताओं द्वारा किये गये अध्ययन में पाया गया है कि सिंधु घाटी सम्यता
का अंत सैकडों वर्षो के भयंकर सूखे के कारण हुआ। शोधकर्ताओं ने लगभग 4350 साल पहले
सिंधु घाटी सभ्यता के खत्म होने की वजह बने सूखे की अवधि का पता लगाया हैं।
आईआईटी खडगपुर के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध के अनुसार यह सूखा कुछ साल या कुछ
दशक नहीं बल्कि पूरे 900 वर्ष तक चला था।
·
ज्ञातव्य
हैं कि वैज्ञानिकों ने उस थ्योरी को भी गलत साबित कर दिया, जिसमें सूखे के 200
साल में खत्म हो जाने की बात कही गई थी।
·
अध्ययन
में यह भी सामने आया हैं कि 2,350 ई.पू. (4,350 साल पहले) से 1,450 ई.पू. तक
मानसून सिंधु घाटी सभ्यता वाले इलाके में काफी कमजोर होने लगा था धीरे-धीरे सूखा
पडने लगा।
·
इस कारण
सिंधु और इसकी सहायक निदयां जो बारिश से सालों भरी रहती थी, सूख गई। इन नदियों के
किनारे ही सिंधु घाटी सभ्यता अस्तित्व में थी। नदियों में पानी खत्म होने से
लोग पूर्व और दक्षिण की ओर गंगा-यमुना घाटी की ओर चले गए जहॉ बारिश बेहतर होती थी।
नये क्षेत्रो में यहां के सभी निवासी स्थानांतरित हो गये और ये क्षेत्र पूरी तरह
खाली हो गये।
No comments: