नाशा के हबल टेलीस्‍कॉप ने ‘इकार्स’ नामक सबसे दूर के तारे की खोज की   






·         नेशनल एयरोनॉटिक्‍स एंड स्‍पेस ए‍डमिनिस्‍ट्रेशन (नासा) के हबल स्‍पेस टेलीस्‍कॉप ने ‘इकार्स’ की खोज की हैं, जो कि अब तक का सबसे दूर का तारा हैं।




·         ग्रीक पौराणिक चरित्र के ऊपर तारे को इकार्स नाम दिया गया हैं। इकार्स का अधिका‍रिक नाम MACSJ1149 + 2223 लेंस स्‍टार 1 हैं। 





·         यह एक विशाल नीला तारा हैं। पृथ्‍वी पर पहुंचने के लिए इसके प्रकाश ने 9 अरब साल का समय लिया हैं।




·         खगोलविदों ने इकार्स को गुरूत्‍वाकर्षण लेंसिंग नामक एक घटना के माध्‍यम से पाया। गुरूत्‍वाकर्षण लेंसिग बडी मात्रा  में तारे  की चमक को बढाती है।     

Reviewed by Study Notes on June 13, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.