नाशा के हबल टेलीस्कॉप ने ‘इकार्स’ नामक
सबसे दूर के तारे की खोज की
·
नेशनल
एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के हबल स्पेस टेलीस्कॉप ने
‘इकार्स’ की खोज की हैं, जो कि अब तक का सबसे दूर का तारा हैं।
·
ग्रीक
पौराणिक चरित्र के ऊपर तारे को इकार्स नाम दिया गया हैं। इकार्स का अधिकारिक नाम MACSJ1149
+ 2223 लेंस स्टार
1 हैं।
·
यह एक
विशाल नीला तारा हैं। पृथ्वी पर पहुंचने के लिए इसके प्रकाश ने 9 अरब साल का समय
लिया हैं।
·
खगोलविदों
ने इकार्स को गुरूत्वाकर्षण लेंसिंग नामक एक घटना के माध्यम से पाया। गुरूत्वाकर्षण
लेंसिग बडी मात्रा में तारे
की चमक को बढाती है।
No comments: