POLICE APTITUDE PART - 2 FOR UP POLICE CONSTABLE EXAM 2018
1 - एक सिपाही ने पुलिस पुलिस लाइन से परिचारी प्रचार को गुजरते समय सेल्यूट नहीं किया ,उसका कैसा व्यवहार होना चाहिए था ? (a) उसे परिचारी प्रवर को नियमानुसार सेल्यूट देना था (b) उसे नजर फेरकर दूसरी तरफ चला जाना चाहिए था
(c) उसे छिप जाना चाहिए था
(d) उसने सही किया
2- किसी सिपाही का वेतन का पूरा पैसा खर्च हो गया है तथा वह आपसे 1000 रु ब्याज पर माँग रहा है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) आप बहाना बना देंगे कि आपके पास पैसा नहीं है (b) अगर सिपाही बुरे व्यसन से ग्रसित नहीं है , तो कागज पर लिखवाकर उसे 1000 रु दे देंगे
(c) आप कहेंगे कि किसी अन्य से कर्ज ले लें
(d) उसे स्पष्ट जवाब देंगे कि पुलिस में नियमानुसार वे न किसी से उधार लेते है और न ही किसी को उधार देते है
3- आपके पडोसी के यहाँ लड़की की शादी है, जिसमें वे आपसे मदद की माँग कर रहे है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) उनकी बातों को अनसुनी कर देंगे (b) उनसे कह देंगे की अभी ड्यूटी में बहुत व्यस्त है
(c) कहेंगे कि बगल के किसी व्यक्ति से मदद ले लें
(d) पडोसी की लड़की की शादी में यथासाध्य मदद करेंगे
4- आप कैदी स्कोर्ट ड्यूटी में है, अपराधी को कोर्ट में हाजिर करने हेतु मेरठ जेल से बागपत ले जाना है, आपको प्रिजनर वेन दिया गया है जबकि कैदी ने स्वयं कार का प्रबंध किया है और उसी से खाते पीते चलने का आपसे अनुरोध कर रहा है, तो आप क्या करेंगे?
(a) आराम से उसी के साथ कुछ स्कॉर्ट पार्टी लेकर उसकी कार से ही हजारीबाग जाएंगे (b) इसके लिए उस 2000 रूपए की मांग करेंगे
(c) उन्हें सख्त निर्देश देंगे कि नियमानुसार उन्हें स्कॉर्ट पार्टी के साथ प्रिजनर वैन से ही चलना होगा
(d) आप प्रभारी से पूछेंगे कि क्या करना है
5- चौक पर तैनात यातायात पुलिस नो-इंट्री में घुसे ट्रक के धीमा होने पर पैसे के लिए उस पर लटक जाता है, उसे क्या करना चाहिए ?
(a) ट्रक वाले से पैसा किसी दूसरे के माध्यम से लेना चाहिए (b) ट्रक में लटकने के बजाय, ट्रक के अंदर बैठकर पैसा लेना चाहिए
(c) उसे ट्रैफिक थाना ले जाने के रास्ते में पैसा लेना चाहिए
(d) कभी भी ट्रक से नाजायज पैसा नहीं लेना चाहिए, आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही करनी चाहिए
6- आप टी.ओ.पी. में प्रतिनियुक्त है, रात में बीट ड्यूटी पर है लेकिन आपकी बीट ड्यूटी करने की इच्छा नहीं है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) रात के बजाय सुबह बीट ड्यूटी पूरा कर लेंगे (b) अपनी जगह चौकीदार को बीट ड्यूटी करने के लिए कहेंगे
(c) आलस्य त्याग कर स्वयं रात्रि में बीट ड्यूटी करेंगे
(d) बीट ड्यूटी के लिए टी.ओ.पी. से निकलेंगे और कही कोई घर अथवा कोठरी में जाकर सो जायंगे
7- आप लौंग रेंज पैट्रोलिंग ड्यूटी में जीप के चालक है, आपकी जीप/ गाड़ी का डीजल लौटते वक्त घट गया, तो आप क्या करेंगे ?
(a) गश्त में चलने के पहले गाड़ी में तेल की स्थति देखगे (b) किसी ट्रक वाले को रोक कर उससे जबरन काम भर डीजल ले लेंगे
(c) 10 लीटर तेल एक टीन/पीपा में अपने साथ हमेशा गाड़ी में रखगे
(d) a एवं c दोनों
8- आपको विधान सभा चुनाव में किसी गांव के मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया गया है, वहॉं पर किसी जाति विशेष के लोगो द्रारा किसी अमुक पार्टी के लिए तैयारी चल रही है, वहां आपके रहने एवं भोजन की व्यवस्था उन्ही लोगों के द्रारा की गई, तो आप क्या करेंगे?
(a) जहां वे लोग व्यवस्था करेंगे, वही रहेंगे तथा उनका खाना भी खायेंगे (b) निष्पक्ष भाव रखते हुए मतदान केंद्र पर ही रुकेंगे तथा सूखा राशन या स्वयं व्यवस्था करा अपना भोजन खाकर चुनाव कार्य सही ढंग से संपादित करेंगे
(c) उन लोगो से झगड़ जायेंगे
(d) जो पीठासीन पदाधिकारी कहेंगे, वही करेंगे, चाहे वह गलत हो या सही
9- आप नक्सल क्षेत्र के पिकेट ड्यूटी में है, आपके साथ 2-8 का सशस्त्र बल का का गॉर्ड है, आप कैसे ड्यूटी करेंगे ?
(a) नियमानुसार दिन में आधा गॉर्ड तथा रात्रि में पूरा गॉर्ड बिल्कुल तैयारी हालत में रहेंगे एवं दो संतरी
(आगे पीछे )रखेंगे
(b) किसी को पिकेट की तरफ नहीं आने देंगे
(c) एक संतरी को चौकस रखकर पिकेट ड्यूटी करेंगे
(d) रात में जाकर बैठेंगे
10- आप सशस्त्र बल के साथ विधि - व्यवस्था ड्यूटी में है, उग्र छात्रों के पथराव से आपके सिर में चोट लगती है एवं सिर फूट जाता है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) तुरंत लाठी चार्ज शुरू कर देंगे (b) तुरंत गोली चलाने का आदेश देंगे
(c) ड्यूटी स्थल से भाग जायेंगे
(d) सहनशीलता का परिचय देते हुए किसी को पार्टी प्रभारी बनाकर अनुमति प्राप्त कर अस्पताल जायेंगे
11- आप यातायात ड्यूटी में है, मुख्य सड़क पर गाय, भेंस बैठी है, जिससे रास्ता अवरुद्ध है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) जानवरों को बुरी तरह पीटेंगे (b) उक्त जानवरो को हटाकर कटघरा (कांजी हाउस ) में भेजने की व्यवस्था करेंगे
(c) जानवरों के मालिक को पुकारते हुए गाली देंगे
(d) जानवरों को हटाकर गाड़ी बढ़वा देंगे
12- आपके बैरक में नए भर्ती सिपाही जो प्रशिक्षण के बाद लौटे है, सभी स्लिम एवं स्मार्ट दिखते है, आपका पेट निकल गया है तथा आप काफी स्थूल हो गए है, जिसके कारण आप पर वर्दी ठीक नहीं लगती है, तो आप क्या करेंगे?
(a) ईश्वर के भरोसे शरीर को फैलने देंगे
(b) किसी के पूछने पर कहेंगे की खाते-पीते घर का हूं
(c) स्लिम एवं स्वस्थ रहने के लिए प्रातः दौड़/व्यायाम नियमित रूप से शुरू कर देंगे
(d) जो वर्दी देखकर हंसेगा/मोटा कहेगा, उस गाली/गलौज करेंगे
13- आपको पुलिस लाइन का सरकारी आवास आवंटित है आप बिना मीटर के बिजली जलाते है, साथ ही , हीटर पर खाना बनाते है बिजली विभाग को आपत्ति है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) उसी तरह चोरी-छिपे बिजली जलायेंगे
(b) बिजली मीटर लगाने के बाद मीटर को ख़राब कर देंगे और लाइन डायरेक्ट कर देंगे
(c) मीटर नहीं लगवायेंगे और सिर्फ हीटर जलाना बंद कर देंगे
(d) बिजली विभाग को कहेंगे कि आप मीटर लगा दे
14- आपको थाना प्रभारी ने किराये का मकान प्रतिमाह 1600 रु किराया पर दिया है पांच वर्ष बाद मकान मालिक ने मकान का किराया 2000 रु कर दिया तो आप क्या करेंगे ?
(a) आपसी सहमति से नया भाड़ा तय करेंगे अन्यथा उस मकान को छोड़ देंगे (b) पूर्व तय भाड़ा ही देने के लिए पुलिस का दबाव बढ़ायेंगे
(c) उसे किसी केस में फंसाने की योजना बनायेंगे
(d) उसके साथ भाड़ा बढ़ाने के चलते गाली - गलौज करेंगे
15- आप थाना ड्यूटी पर है आपको थाना प्रभारी ने गोपनीय ढंग से होटल जाकर कोई बात पता करने को कहा है आपको किसी जरूरी पार्टी में जाना है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) थाना प्रभारी से कहेंगे कि यह कार्य किसी दूसरे से करा लें (b) चौकीदार को भेजकर पता करा लेंगे
(c) ड्यूटी के महत्व को देखते हुए पहले स्वयं होटल जाकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर थाना प्रभारी को देंगे तत्पशचात कही जायगें
(d) अपने किसी मित्र या हवलदार से पता करने को कहेंगे
16- आप पोस्टमार्टम ड्यूटी पर है आपसे अस्पताल में डोम/मेस्टर लाश को हटाने/बढ़ाने का पैसा माँग रहा है, तो आप क्या करेंगे?
(a) स्वयं पहल कर पोस्टमार्टम में मदद करेंगे (b) थाना प्रभारी से पैसा मांगने चले जायेंगे
(c) उसे समझायेंगे कि यह पुलिस का मामला है और इसमें विलंब नहीं होना चाहिए
(d) क्रमांक a एवं c दोनों
17- आप दुर्गापूजा विधि - व्यवस्था ड्यूटी पर है पत्नी ने तुरंत घर आने का टेलीग्राम भेजा है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) घर से पता करने पर अति आवश्यक सिथति के बारे में पता चलता है, तो वरीय पदाधिकारी से छुट्टी लेकर जायेंगे
(b) अपने प्रभारी को छुट्टी देने के लिए विवश करेंगे
(c) घर पर टेलीफोन सूचित कर देंगे की अभी विधि - व्यवस्था ड्यूटी समाप्ति के बाद आऊंगा
(d) a एवं c दोनों
18- ट्रैन दुघर्टना हो गई है, जहाँ आपकी ड्यूटी बांटी गयी है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) तुरंत पूरी निष्ठा से मृतक एवं घायलों को घटनास्थल से बहार कर अस्पताल पहुँचाएँगे (b) कुछ सामान हड़पने का प्रयास करेंगे
(c) घायल एवं मृतक यात्रियो के सामानो को सुरक्षित रखने का प्रयास करेंगे
(d) a एवं c दोनों
19- आप थाना ड्यूटी पर है आपके इलाके में दो संप्रदाय के बीच दंगा हो गया है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) दंगा से सबंधित अफवाह स्वंय दूसरे तक पहुँचाएँगे (b) निष्पक्ष भाव से दंगा एवं अफवाह रोकने का सार्थक प्रयास करेंगे
(c) पोस्ट छोड़कर कही चले जायेंगे
(d) स्वयं किसी संप्रदाय की तरफ से दंगे में जुट जायेंगे
20- आपको डाक लेकर इलाहाबाद से दिल्ली जाना है कार्यालय में न रेलवे वारंट है और न ही बस वारंट है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) वर्दी पहनकर ट्रेन से चले जायेंगे
(b) बस पर पुलिस पास या धौंस जमाकर सीट लेकर पटना जायेंगे
(c) बहाना बनाकर या सिक रिपोर्ट कर डाक लेकर नहीं जायेंगे
(d) टिकट कटाकर ट्रेन से जायेंगे तथा लौटकर टी.ए. चार्ज करेंगे
21- पुलिस रेगुलेशन का निर्माण हुआ है -
(a) स्वतंत्रता उपरांत
(b) स्वतंत्रता पूर्व
(c) वर्ष 2000 के उपरांत
(d) इनमें से कोई नहीं
22- पुलिस रेगुलेशन है -
(a) विभागीय आदेश
(b) विभागीय नियम
(c) शासन द्वारा पारित नियम
(d) उक्त में से कोई नहीं
23- पुलिस रेगुलेशन की व्यवस्था में संशोधन कौन कर सकता है ?
(a) राज्य सरकार
(b) पुलिस महानिदेशक
(c) पुलिस महानिदेशक रूल्स मैनुअल
(d) उक्त सभी
24- पुलिस विभाग का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता है ?
(a) पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस निदेशक
(b) अपर पुलिस महानिदेशक
(c) पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन
(d) पुलिस महानिदेशक कार्मिक
25- राज्यपाल की तरफ से निर्गत होने वाली आदेश कौन जारी कर सकता है ?
(a) पुलिस महानिदेशक
(b) पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण
(c) पुलिस महानिदेशक, पीएसी
(d) उक्त सभी
POLICE APTITUDE PART - 2 FOR UP POLICE CONSTABLE EXAM 2018
Reviewed by Study Notes
on
May 15, 2018
Rating:
No comments: