POLICE APTITUDE FOR UP POLICE CONSTABLE EXAM - 2018
1- पुलिस अधिकारी गवर्नर का सलाहकार कौन होता है ?
(a) पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी
(b) पुलिस महानिरीक्षक, उ.प्र पुलिस मुख्यालय
(c) पुलिस महानिदेशक
(d) उक्त सभी
2- पुलिस महानिदेशक का पद किस वर्ष स्वीकृत किया गया था ?
(a) वर्ष 1980
(b) वर्ष 1981
(c) वर्ष 1982
(d) वर्ष 1984
3- राजपत्रित अधिकारियो का प्रशासन कौन देखता है ?
(a) पुलिस महानिदेशक
(b)पुलिस महानिदेशक उ.प्र पुलिस मुख्यालय
(c) पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण
(d) उक्त में कोई नहीं
4- जोनल पुलिस महानिरीक्षक अपने जोन से निम्न में से किसका स्थानांतरण नहीं कर सकते है ?
(a) उपाधीक्षक
(b) निरीक्षक
(c) उप निरीक्षक
(d) सहायक लिपिक
5- अराजपत्रित कर्मचारियो का प्रशाशन निहित है ?
(a) पुलिस महानिरीक्षक
(b) उप महानिरीक्षक
(c) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
(d) उक्त में कोई नहीं
6- परिक्षेत्र पुलिस अपने कार्य में दक्ष हों -इस बात के उत्तरदायी कौन है ?
(a) उप महानिरीक्षक
(b) उप महानिरीक्षक
(c) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
(d) उक्त में कोई नहीं
7- उप महानिरीक्षक को अपने परिक्षेत्र के जनपदों के अधीक्षकों के कार्यो का कितने दिनों में निरीक्षण करना चाहिए -
(a) 2 वर्ष में एक बार
(b) 5 वर्ष में एक बार
(c) 1 वर्ष में एक बार
(d) वर्ष में दो बार
8- वर्तमान प्रचलित प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षण का अनुमोदन/नामांकन (राज्य स्तरीय या अंतराज्यीय) कोन करता है ?
(a) उप - महानिरीक्षक
(b) महानिरीक्षक
(c) प्रशिक्षक निदेशालय
(d) उक्त में कोई नहीं
9- वर्तमान समय में रेलवे पुलिस के सर्वोच्च अधिकारी है -
(a) अपर पुलिस महानिरीक्षक/महानिदेशक
(b) पुलिस महानिरीक्षक
(c) उप महानिरीक्षक
(d) उक्त में कोई नहीं
10- जनपद के आपराधिक प्रशासन का प्रधान कोन होता है ?
(a) जिला मजिस्ट्रेट
(b) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
(c) पुलिस अधीक्षक नगर
(d) उक्त में कोई नहीं
11- जनहित का सामान्य अर्थ क्या है ?
(a) समाज में रहने वाले सभी वर्गो के हित से
(b) अल्पसंख्यको के हित से
(c) बहुसंख्यकों के हित से
(d) उपेक्षित वर्गो के हित से
12- जनहित की अवधारणा निम्नलिखित में से किसको सफल बनाने के लिए आवश्यक है ?
(a) लोकहितवाद
(b) प्रजातंत्र
(c) समाज न्याय की प्रक्रिया
(d) उपरोक्त सभी
13- जनहित का उल्लेख भारतीय संविधान में कही पर भी नहीं किया गया है, फिर संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदो में अप्रत्यक्ष रूप से जनहित को दिया है ?
(a) अनुच्छेद : 12 - 32
(b) अनुच्छेद : 71-82
(c) अनुच्छेद : 108 - 112
(d) अनुच्छेद : 256 - 260
14- लोकतंत्र का बुनियाद मूलमंत्र ----------------- है
(a) व्यक्तिगत हित
(b) जनहित
(c) राजनीतिक दलों का हित
(d) इनमे से कोई नहीं
15- ------ को को विशव में एक बड़े एवं महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप से जाना जाता है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) क्यूबा
16- आप रेलवे प्लेटफार्म पर सुरक्षा ड्यूटी में है, स्टेशन पर दो जूट बम दिखाई पड़ते है, जहां आम लोगो का आवागमन है इस टी सिथति में आप क्या करेंगे?
(a) देखकर अनसुनी कर वहाँ से खिसक जायेंगे
(b) वहाँ से स्वयं भागने की कोशिश करेंगे
(c) तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित कर आम लोगो को उस जगह से अलग करेंगे
(d) जोर से चिल्लायेंगे कि अमुक जगह पर बम है
17- आप हटिया टी.ओ.पी. नं. 2 में पदस्थापित है, किसी जाति विशेष वाले वहाँ पास के गैरमरुआ खाली जमीन पर झंडा गाड़ रहे है, आप क्या करेंगे ?
(a) जानकर भी अनजान बने रहेंगे
(b) वरीय पदाधिकारी को सूचित कर तुरंत कार्य करने के लिए सभी निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे
(c) मेरी जाति के है, इस धारणा के साथ झंडा गड़वाकर दखल करा देंगे
(d) मेरी जाति से सबंध नहीं रखते है, अतः दूसरी जाति को इसके विरोध के लिए उकसायेंगे
18- सिनेमा के टिकट खरीदने के समय झंझट के कारण छुरेबाजी हो जाती है, जिसके फलस्वरूप एक लड़के की मौत होती है, वह हिन्दू लड़का था और जिसने छुरा चलाया, वह मुस्लिम लड़का था, उक्त घटना को लेकर शहर में तनाव हो गया, आप क्या करेंगे ?
(a) वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दोषी को पकड़ने का प्रयास करेंगे
(b) मुसलमान लड़को की अंधाधुंद गिरफ्तारी करेंगे
(c) सभी को बतायेंगे कि यह झगड़ा दो लड़को का है, न कि दो संप्रदाय का
(d) a व c दोनों
19- आप जुलूस स्कोर्ट में है, जो मेन रोड से गुजर रही है, जुलुस के लोग सामने से आने वाले वाहनों को रोक रहे है, आप क्या करेंगे ?
(a) जुलूस वाले को किसी प्रकार का रोक - टोक नहीं करेंगे
(b) जुलुस के समय वाहनों का सड़क पर चलना बंद करा देंगे
(c) जुलुस के वालेन्टियर से आग्रह करेंगे की वाहन को एक तरफ से आने - जाने में व्यवधान न करे तथा उसे चलने में आवश्यक सहयोग दे
(d) जुलुस पर इसके लिए सख्ती से पेश आएंगे
20- आपकी ड्यूटी मिर्जापुर जिले के नरकोपी पिकेट पर है, जो नक्सल प्रभावित है एवं पहले वहां 10 रायफल लूट की घटना हो चुकी है, यहाँ के स्थानीय लोगो के साथ आप कैसा व्यवहार करेंगे ?
(a) पिकेट पर सभी के आने पर पाबंदी लगा देंगे
(b) गॉंव वालो के साथ सौहार्दपूर्ण संपर्क रखते हुए उनकी सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे, क्योंकि गॉव में पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए बनायीं गयी है
(c) पिकेट के रास्ते आने - जाने वालो की पिटाई करते रहेंगे
(d) स्थानीय लोगों के साथ सख्त व्यव्हार करेंगे
21- आपके थाने क्षेत्र में इंजीनिरिंग कॉलेज है, उसके होस्टल में सभी जाति के लड़के रहते है, होस्टल में दो गुटों के बीच छुरेबाजी और मारपीट हो जाती है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे तथा दल - बल के साथ हॉस्टल पहुंचकर शांति बनाए रखने का प्रयास करेंगे
(b) कोई बहाना बनाकर थाना से खिसक जायेंगे
(c) घटना के सबंध में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक करवाई करेंगे
(d) a एवं b दोनों
22- आप मेरठ जिले में रामनवमी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त है, मस्जिद के पास से गुजर रही झांकी में शॉट - शर्किट के कारण आग लग जाती है , शरारती लोग इसे हिन्दुओ की झांकी में मुस्लिम सुमदाय द्वारा आग लगाने की अफवाह फैलाकर दंगा कराने कोशिश करते है, आप क्या करेंगे ?
(a) जहां झांकी में आग लगी है उस स्थल से अलग अपने बचाव के लिए चले जायेंगे
(b) तुरंत स्थानीय इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर एवं अग्निशामक दस्ते की मदद से आग बुझायेंगे तथा वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे
(c) माईक से शांति व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध करेंगे
(d) a एवं b दोनों
23- पुलिस लाइन के बगल में करीब 7.30 बजे शिवपुरी मुहल्ले में आग लग गई है, आप मेस में खाना खाने जा रहे है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) खाना खाने के बाद परिचारी प्रवर को बता देंगे
(b) पहले मेस में खाना खांएगे, उसके बाद कोई कार्रवाई करेंगे
(c) खाना छोड़कर तुरंत फायर ब्रिगेड को पुलिस लाइन के टेलीफ़ोन से सूचना देकर अन्य साथियो के साथ उस मुहल्ले में लगी आग को बुझाने एवं जान - माल की सुरक्षा में मदद करेंगे
(d) दूसरौ को इसकी जानकारी दे देंगे
24- स्थानीय लोग रेलवे फाटक के पास दो लोगो के ट्रेन से कट जाने के फलस्वरूप ट्रेन को रोककर तोड़ - फोड़कर कर रहे है, आप ट्रेन स्कोर्ट ड्यूटी में है, तो आप क्या करेंगे ?
(a) ट्रेन स्कोर्ट पार्टी के साथ अपने डिब्बे में ही रहेंगे
(b) लोगो से कहेंगे कि ट्रैन का फाटक, खिड़की बंद कर लें
(c) ट्रेन से उतरकर नजदीक के थाने चले जायेंगे
(d) ट्रेन को क्षति होने से बचाने का प्रयास करेंगे तथा लोगो को स्थानीय प्रशासन से बातचीत करने का सुझाव देंगे
25- आपके थानान्तगर्त एक मुहल्ले में एक बड़ा कब्रिस्तान है, जिसके चारों तरफ हिन्दू की आबादी एवं बस्ती है, स्थानीय निवासी सड़क से कब्रिस्तान में मुस्लिम लाश को मिटटी देने ले जाने में व्यवधान कर रहे है, जिस कारण काफी तनाव है, आपका क्या कत्तर्व्य होता है ?
(a) आप सोचेंगे की यह बड़ा मसला है, डी.सी./एस.पी. निपटायेंगे
(b) वरीय पदाधिकारी को यह स्थिति की जानकारी देते हुए शांति भंग करने वाले के विरूद्ध निरोधात्मक क़ानूनी कार्रवाई करेंगे
(c) दोनों समुदाय के बीच शांति मीटिंग का आयोजन करेंगे
(d) a व c दोनों
ANSWER :-
1 (C) 2 (C) 3 (A) 4 (A) 5 (B) 6 (A) 7 (C) 8 (C) 9 (A) 10 (A) 11 (A) 12 (D) 13 (A) 14 (B) 15 (A) 16 (C) 17 (B) 18 (D) 19 (C) 20 (B) 21 (D) 22 (D) 23 (C) 24 (D) 25 (D)
POLICE APTITUDE FOR UP POLICE CONSTABLE EXAM 2018
Reviewed by Study Notes
on
May 15, 2018
Rating:
No comments: