Direction Quiz (online test) Reasoning

50 IMP Questions of G.K.  ( online test) for police, railway, ssc, bank, etc )





1. विजय उत्तर की ओर जा रहा है / उसके बाद वह दाएँ मुड़ता है और फिर बायें मुड़ता है और फिर दाएं मुड़ता है, फिर बाएं मुड़ता है और फिर बाएं मुड़ता है, बताइये की विजय अब किस दिशा की ओर जा रहा है ?
(a) उत्तर 
(b) दक्षिण 
(c) पूर्व 
(d) पश्चिम 

2. मैं 3 किमी. दक्षिण की ओर चला / इसके बाद दायीं ओर मुड़कर 5 किमी. चला / पुनः दायीं ओर मुड़कर 7 किमी. चला / अंत में मैं किस दिशा की तरफ चल रहा था ?
(a) पश्चिम 
(b) दक्षिण 
(c) पूर्व 
(d) उत्तर 

3. शंकर अपने विध्यालय से 4 किमी सीधे चलता है / इसके बाद वह दायीं ओर मुड़ता है और 3 किमी चलता 
है / पुनः वह अपने घर पंहुचने के लिए दायीं ओर मुड़कर 2 किमी चलता है / यदि उसका घर विद्यालय से दक्षिण - पूर्व दिशा में स्थित है, तो शंकर ने विद्यालय से किस दिशा में चलना प्रारम्भ किया था ?
(a) उत्तर 
(b) दक्षिण 
(c) पूर्व 
(d) पश्चिम 

4. यदि दक्षिण - पश्चिम, उत्तर हो जाता है, तो उत्तर - पूर्व क्या हो जायेगा ?
(a) उत्तर 
(b) दक्षिण 
(c) पूर्व 
(d) पश्चिम 

5. यदि दक्षिण - पूर्व उत्तर बन जाए उत्तर - पूर्व पश्चिम बन जाए ुर इसी प्रकार आगे भी क्रम चले, तो पश्चिम क्या बनेगा ?
(a) दक्षिण - पश्चिम 
(b) दक्षिण - पूर्व 
(c) उत्तर - पश्चिम 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

6. सूर्योदय के समय अजय और दयाल एक - दूसरे के आमने - सामने खड़े बातचीत के रहे हैं / बातचीत के समय दयाल की परछाई अजय के दाएं हाथ की ओर बनती है, तो बताइये की दयाल किस दिशा की ओर मुँह किये हुए है ?
(a) उत्तर 
(b) दक्षिण 
(c) पूर्व 
(d) पश्चिम 

7. घडी में 9: 15 बजे हों तथा घंटे वाली सुई पश्चिम दिशा की ओर हो, तो मिनट वाली सुई किस दिशा में होगी ?
(a) उत्तर 
(b) दक्षिण 
(c) पूर्व 
(d) पश्चिम 

8. एक घडी इस प्रकार रखी है की दोपहर 12 बजे, इसकी मिनट वाली सुई उत्तर - पूर्व दिशा में है, तो दोपहर 
1: 30 बजे इसकी घंटे वाली सुई किस दिशा में होगी ?
(a) उत्तर 
(b) दक्षिण 
(c) पूर्व 
(d) पश्चिम 

9. सुधा विश्वविद्यालय जाना चाहती है / वह अपने घर, जो पूर्व दिशा में है,से चलकर एक चौराहे पर आती है / उसके बायीं ओर की सड़क मॉल तक जाती है एवं ठीक सामने रेलवे स्टेशन है / विश्वविद्यालय किस दिशा में है ?
(a) उत्तर 
(b) दक्षिण 
(c) पूर्व 
(d) पश्चिम

10. 'क' स्थान 'ख' से 40 मी. दक्षिण - पश्चिम में हैं / 'ग' स्थान 'ख' से 40 मी. दक्षिण - पूर्व में है / बताइये 'ग' स्थान 'क' से किस दिशा में है ?
(a) पूर्व 
(b) उत्तर - पूर्व 
(c) पश्चिम 
(d) दक्षिण 

11.  विनोद उत्तर दिशा में 10 मी. चला / पुनः बाएं मुड़कर 30 मी. चला और अंत में बाएं मुड़कर २० मी. चला, विनोद ने कुल कितनी दुरी तय की ?
(a) 10 मी. 
(b) 20 मी. 
(c) 90 मी. 
(d) 60 मी. 

12. अजय पूर्व की और 2 मी. चला, फिर दाएं मुड़ा और 7 मी. चला / वह फिर बाएं मुड़ा और फिर से बाएं मुड़कर 7 मी. चलने से पहले 5 मी. चला / फिर वह अंत में दाएं मुड़ा और रुकने से पहले 1 मी. चला / अजय आरम्भिक बिंदु से कितनी दूर है ?
(a) 8 मी. 
(b) 7 मी. 
(c) 6 मी. 
(d) 5 मी. 

13. कृष्णा उत्तर दिशा में 10 मी. चला / पुनः बाएं मुड़कर 30 मी. चला और अन्त में बाएं मुड़कर 50 मी. चला, तो कृष्णा अब प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी है ?
(a) 10 मी. 
(b) 20 मी. 
(c) 90 मी. 
(d) 50 मी.

14. रवि उत्तर - पूर्व 8 किमी. पैदल चलता है और फिर 6 किमी. दक्षिण - पूर्व जाता है / प्रस्थान बिंदु से वह कितनी दूरी पर है ?
(a) 14 किमी. 
(b) 7 किमी. 
(c) 9 किमी. 
(d) 10 किमी.

15. महेश 10 किमी. उत्तर की ओर जाता है, वहां से वह फिर 6 किमी. दक्षिण की ओर जाता है, 3 किमी. पूर्व की हुए जाता है / बताइये की वह अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में और कितनी दूरी पर है ?
(a) 5 किमी., उत्तर - पूर्व 
(b) 5 किमी., दक्षिण - पूर्व 
(c) 8 किमी., उत्तर - पूर्व  
(d) 9 किमी., दक्षिण - पूर्व 

































Direction Quiz (online test) Reasoning Direction Quiz (online test) Reasoning Reviewed by Study Notes on May 10, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.