Blood Relation based Reasoning Quiz (online test)

Blood Relation based Reasoning Quiz (online test)-








1. शंकर, मीता का भाई है / यदि शीला, जो मीता की बहिन है, रमेश की भतीजी है, तो शंकरब का रमेश से क्या सम्बन्ध है ?
(a) भाई 
(b) भतीजा 
(c) पुत्र 
(d) पिता

2. यदि A , B की बहिन है / C, B की  है / D, C का  पिता है और E, D की माता है, तो बताइये की A का D से क्या सम्बन्ध है ?
(a) नातिन 
(b) पुत्री 
(c) चाची 
(d) पिता 

निर्देश (उदाहरण 3 - 6 ) नीचे दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कर इस पर आधरित प्रश्नों के उत्तर दीजिए 
छ : बच्चें फुटबॉल खेल हैं / जिनके नाम P, Q, R, S, T और U हैं / P और T भाई हैं / U, T की बहन है R, P के अंकल का एकलौता पुत्र हैं / Q और S, R के  इकलौते भाई की  पुत्रियाँ हैं /

3. R का U से क्या सम्बन्ध है ?
(a) चचेरा भाई 
(b) भाई 
(c) पुत्र 
(d) चाचा/मामा 

4. कितने पुरुष खिलाडी हैं ?
(a) एक 
(b) दो 
(c) तीन 
(d) पांच 

5. कितनी महिला खिलाडी हैं ?
(a) एक 
(b) दो 
(c) तीन 
(d) चार 

6.  S, P से किस प्रकार सम्बंधित है ?
(a) चाचा 
(b) बहन 
(c) भांजा 
(d) चचेरा भाई 

7. सुधा, राहुल के बारे में अपनी एक सहली से कहती है की वह मेरे सगे भाई के दादा का इकलौता पुत्र है, तो बताइये की सुधा, राहुल से किस प्रकार सम्बंधित है ?
(a) माता 
(b) चाची 
(c) बहन 
(d) पुत्री 

8. एक औरत एक व्यक्ति से कहती है कि तुम्हारी इकलौती बहन की पुत्री मेरे पति की बहन है, तब व्यक्ति की बहन और औरत में क्या सम्बन्ध है ?
(a) माता 
(b) सास 
(c) डाटा अपर्याप्त 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

9. एक औरत की ओर संकेत करते हुए एक आदमी कहता है की उसके इकलौते भाई का बीटा मेरी पत्नी का भाई है तो बताइये की औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है ?
(a) माता की बहन 
(b) दादी 
(c) सास 
(d) ससुर की बहन 

10. एक औरत की तस्वीर दीखते हुए एक व्यक्ति ने कहा की वह इकलौते पुत्र की सास की इकलौती लड़की है / औरत का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है ?
(a) सास 
(b) बेटी 
(c) पत्नी 
(d) बहू 

11. यदि 'A-B' का अर्थ है कि A भाई है B का; 'A X B' का अर्थ है की A माँ है B की, तो M - R X D में M, D से किस प्रकार सम्बंधित है ?
(a) माता 
(b) पिता 
(c) चाचा 
(d) मामा 

12. यदि 'P + Q ' का अर्थ हो की P, Q  का अर्थ भाई है, 'P X Q' का अर्थ हो की P, Q  की माँ है और 'P Q  का अर्थ हो की P, Q की बहन है, तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ होगा की R, S का मामा हैं ?
(a) R X P + S 
(b) R + P X S
(c) P X S + P
(d) R P +S

13. यदि 'A  + बी' का अर्थ हो A, B की बहन है, 'A - B' का अर्थ हो की A, B का भाई है, 'A X B' का अर्थ हो की A, B की लड़की है, तो निम्नलिखित में से कौन बताता है की E, D के मामा हैं ?
(a) D + F X E
(b) D X F + E
(c) D - F X E
(d) D X F - E

निर्देश (प्र. सं. 52-56 ) नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद पूछे गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए /
1. सुरेश और रूचि पति - पत्नी हैं तथा उनके दो बचे मनीषा और दिव्या हैं
2. दिव्या का विवाह अमित से हुआ है, जोकि गौरी और तरुण का पुत्र है
3. निशि, अमित की पुत्री हैं/
4. करुणा, जोकि अमित की बहन है, विवाह हरीश के साथ हुआ है और उनके दो पुत्र विजय और परीक्षित हैं /
5. गौरी, परीक्षित की नानी हैं /
6. मनीषा, निशि की मामी हैं /

14. द्रितीय पीढ़ी में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या में क्या अंतर है ?
(a) 5 
(b) 1 
(c) 2 
(d) 3 

15. निम्लिखित में से कौन सा एक सत्य है ?
(a) तरुण, दिव्या का मामा है
(b) विजय, मनीषा का पुत्र है 
(c) गौरी, हरीश की सास है 
(d) निशि, करुणा की चचेरी बहन है 

16. करुणा, दिव्या से किस प्रकार सम्बन्धित है
(a) आंटी 
(b) ननद/ भाभी 
(c) माता 
(d) बहन

17. विजय एवं निशि के बीच क्या सम्बन्ध है ?
(a) चचेरे भाई - बहन 
(b) पति - पत्नी 
(c) पिता - पुत्री 
(d) इनमें से कोई नहीं 

18. परीक्षित किस पीढ़ी का सदस्य है ?
(a) चौथी 
(b) प्रथम 
(c) द्रितीय 
(d) तृतीय 


Blood Relation based Reasoning Quiz (online test) Blood Relation based Reasoning Quiz (online test) Reviewed by Study Notes on May 10, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.