50 IMP Questions of G.K. ( online test) for police, railway, ssc, bank, etc )

50 IMP Questions of G.K.  ( online test) for police, railway, ssc, bank, etc )-





1. पुलकेशिन किस राजवंश के थे ?
(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) मौर्य
(D) गुप्त

2. कांचीपुरम अवस्थित है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक

3. कनिष्क का दरबारी चिकित्सक कौन था ?
(A) चरक
(B) धन्वतरि
(C) नागार्जुन
(D)  इनमें से कोई नहीं

4. बहमनी राज्य के अंतिम शासक का नाम क्या था ?
(A) कलीमुल्लाह
(B) कलीमुद्दीन
(C) अलाउद्दीन
(D) रूकुद्दीन

5. उस्ताद मंसूर खां किसके शासनकाल के प्रसिद्ध चित्रकार चित्रकार थे ?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहंजाह
(D) औरंगजेब

6. वह अंतिम हिन्दू राजा जिसने हिन्दू स्वराज स्थापित करने हद तक सफलता पाई थी ?
(A) छत्रपति शिवाजी
(B) राणा प्रताप
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) राणा सांगा

7. लार्ड कार्नवालिस का नाम जुड़ा हुआ है -
(A) दि शासक से
(B) मराठा युद्ध से
(C) सहायक संधि की प्रथा से
(D) स्थायी बंदोबस्त से

8. 1854  चाल्सर्र वुड  डिस्पैच संव्यवहुत करता -
(A) प्रशासनिक सुधारों को
(B) सामाजिक सुधारों को
(C) आर्थिक  को
(D) शैक्षिक सुधारों को

9. निम्नलिखित में से किस अधिनियम  द्वारा भारत में सांप्रदायिक साम्प्रदायिक निर्वाचक मंडल लागू किया गया ?
(A) 1909
(B) 1919
(C) 1935
(D) इनमें से कोई नहीं

10. ओणम उत्सव मनाया है -
(A) कर्नाटक में
(B) केरल में
(C) तमिलनाडु में
(D) उड़ीसा में

11. भारत के राष्ट्रीय गीत की रचना की थी -
(A) इक़बाल ने
(B) आर. ऍन. टेगौर ने
(C)  जयशंकर प्रसाद ने
(D) बंकिम चंद्र चटर्जी ने

12. कन्नड़ भाषा के आदि कवि है -
(A) पम्पा
(B) राणा
(C) पोन्ना
(D) जन्ना

13. हमारे राष्ट्रीय कैलेंडर की पहली तिथि ग्रोगेरियन कैलेंडर किस तारीख के अनुरूप है ?
(A) 22   मार्च, 1950
(B) 1 अप्रैल, 1950
(C) 22  मार्च, 1957
(D)  1 जनवरी 1950

14. वाटरलू कहां स्थित है ?
(A) इंग्लैंड
(B) फ़्रांस
(C) स्पेन
(D) बेल्जियम

15. पश्चिमी घाट में पश्चिम ओर बहनेवाली  अधिकांश नदियाँ किस कारण डेल्टा का निर्माण नहीं  करती है ?
(A) अपरदित पदार्थों की कमी के कारण
(B) अधिक ढ़लाने कारण
(C) पेड़ - पौधें मुक्त केत्र की कमी के कारण
(D) काम वेग के कारण
\
16. ऐसा माना जाता है कि थार मरुस्थल फैल रहे है इसे रोकने का सर्वोत्तम उपाय क्या है ?
(A) वणीकरण
(B) कृत्रिम वर्षा
(C) नहर - सिचांई
(D) उस चैत्र को पशु - चारण के लिए उपयोग करना

17. कौन - सा राज्य, स्थल रुद्ध है ?
(A) गुजरात
(B) आंध्र - प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

18. भारत में अंतर्रराष्ट्रीय सीमा की सबसे अधिक लम्बाई निम्न से विभाजित है ?
(A) चीन
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) बांगला देश

19. कच्चे तेल के सबसे बड़े प्रसिद्ध भंडार हैं -
(A) ईरान में
(B) इराक में
(C) सऊदी अरब में
(D) कुवैत में

20. अफ्रीका के पूर्वी तट पर तंजानिया के सटे हुए दिप का नाम क्या है ?
(A) मालदीव
(B) मारीशस
(C) सेशल्स
(D) जंजीबार \

21. भूपृष्ठ द्वारा सूर्याताप का कितना % प्राप्त करता है ?
(A) 47 %
(B) 49 %
(C) 51 %
(D) उपर्युक्त में से नहीं

22. निम्नलिखित धातु युग्मों में से कौन - सा युग्म पृथ्वी के आंतरिक क्रोड को बनाया को बनाया है -
(A) क्रोमियम एवं लोहा
(B) मैगनीशियम एवं शीशा
(C) लोहा एवं तांबा
(D) निकल एवं लोहा

23. मिट्टी की रचना सामान्यतया निम्न प्रक्रिया द्वारा होती है -
(A) अपरदन
(B) निक्षेपण
(C) निरवरणीय
(D) अपक्षय

24. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना निर्भर करता है -
(A) कलेक्टर
(B) चुनाव आयोग
(C) केन्द्र सरकार
(D) राज्य सरकार

25. निम्नलिखित में से किस अधिकार को डॉ. बो. आर. अंबेडकर ने संविधान का ह्रदय और आत्मा बताया था?
(A) धार्मिक स्वतंत्रता  अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) संवैधानिकता उपचार का अधिकार

26. रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष किसके सचिव के रूप में कार्य करता है?
(A) भारत सरकार
(B) प्रधानमंत्री
(C) रेल मंत्री
(D) रेल मंत्रालय

27. प्रत्येक वर्ष आर्थिक सर्वेंक्षण प्रकशित किया जाता है -
(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(B) भारत के योजना आयोग द्वारा
(C) केंद्रीय सांख्यकिय संगठन द्वारा
(D) वित्त मंत्रालय द्वारा

28. भारत में वित्तीय घाटे घाटे का मुद्रीकरण प्राप्त किया जाता है -
(A) सार्वजनिक खर्च घटाकर
(B) नए करेंसी नोट छापकर
(C) ब्याज दर बढकर
(D) सरकार द्वारा ऋण लेकर

29. 14 अप्रैल को प्रारम्भ तमिल नववर्ष का नाम है -
(A) धारण
(B) चित्रभानु
(C) पार्थिवा
(D) विशु

30. विवेकानंद का जन्म दिवस  में मनाया जाता है ?
(A) हिन्दू जागरण दिवस
(B) राष्ट्रीय युवा दिवस
(C) धर्म दिवस
(D) सकल संन्यासी दिवस

31. निम्नलिखित में से किसे 'महाभारत'  रचनाकार माना जाता है ?
(A) बाल्मीकि
(B) वेदव्यास
(C) तुलसीदास
(D) कालीदास

32. 'बारहमासा' की रचना किसने की थी?
(A) आमिर खुसरो
(B)  इसामी
(C) मलिक मोहम्मद जायसी
(D) रसखान

33. 'तेल और प्राकतिक गैस आयोग' (ONGC) का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) असम
(C) देहरादून
(D) मथुरा

34. निम्नलिखित में से किसका सही मिलान किया गया है ?
(A) मुंबई स्टॉक एक्सचेंज - SENSEX
(B) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज - NYSE
(C) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज - NIFTY
(D) लन्दन स्टॉक एक्सचेंज - NIKKEI

35. द्रोणाचार्य पुरस्कार कीन्हे दिया जाता है ?
(A) सर्वोत्तम खिलाडी
(B) सर्वोत्तम प्रशिक्षक
(C) सर्वोत्तम तीरदांज
(D) सर्वोत्तम निशानेबाज

36. अर्जुन पुरस्कार की नकद राशि है -
(A) 50,000
(B) 10,000
(C) 5,00000
(D) 2,00000

37. संतोष ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) वेट लिफ्टिंग
(D) टेनिस

38. रणजी ट्रॉफी तथा आगा खां कप निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) क्रिकेट तथा वॉलीबाल
(B)  बैडमिंटन तथा हॉकी
(C) क्रिकेट तथा फुटबॉल
(D) क्रिकेट तथा हॉकी

39. निम्न में से कौन पेराम्बूर में स्थित नहीं है ?
(A) इंटीग्रल कोच  फैक्ट्री
(B)  करेज एंड बैगन वर्कशॉप
(C) लोकोमोटिव वर्कशॉप
(D) रेलवे प्रिंटिंग प्रैस
                             
40. अशोक किस राजवंश से सम्बंधित था ?
(A) हर्यक
(B) मौर्य
(C) गुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं

41. एक टेलीफोन का विशिष्ट प्रतिरोध 4. 2 माइक्रो ओम सेमी है /  यदि तार  व्यास 1 सेमी है, तो 3.3 किमी तार का प्रतिरोध ओम में होगा -
(A) 1.764 ओम
(B) 1.386 ओम
(C) 168.46 ओम
(D) इनमें से कोई नहीं

42. 3 किग्रा तांबे का तापमान 0० C से 10० C तक बढ़ाने में उतनी कैलोरी उष्मा की आवश्यकता होती है जितनी कि 1  किग्रा शीशे का तापमान 10० C से बढ़कर 100० C तक करने की आवश्यकता होती है / यदि तांबे की विशिष्ट ऊष्मा 0. 09 कैलोरी /किग्रा 0० C है, तो शीशे की विशिष्ट ऊष्मा होगी -\
(A) 0.  27 कैलोरी/ किग्रा०C
(B) 0. 01 कैलोरी/किग्रा ० C
(C) 0. 03 कैलोरी/किग्रा० C
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

43.  सूर्य की कोर गैसों से बनीं है जिनका औसत परमाणु भार 2  है/ उसका  घनत्व एवं दाब क्रमश: 1.4 ग्राम/ सेमी३  तथा 1.12 X 10९ वायुमंडल है / सूर्य का तापमान है -
(A) 67.6 X 10७ K
(B) 28672 K
(C) 1. 95 X 10७ K
(D)  उपरोक्त में से कोई नहीं

44. आकाशीय बिजली की चमक देखने और उसकी आवाज सुनने में 2. 5 सेकेण्ड का अंतर है / यदि ध्वनि  गति तथा प्रकाश की गति क्रमश: 332 मी/से तथा 30000 किमी/से है तो बिजली के चमक के स्थान की दुरी लगभग है -
(A) 1660 मी.
(B)  830 मी.
(C) 74170 मी.
(D) 415 मी.

45. +6D तथा +1D क्षमता वाले दो लेन्सों को एक-दूसरे के साथ जोड़कर रखा जाता है / इस प्रकार बने लेंस युग्म की फोकस दुरी -
(A) 20 सेमी.  
(B)  5 सेमी.
(C) 10 सैमी.
(D) 4 सैमी.

46. एक दिस्टधारा जनित्र के आर्मचरसे प्रेरित विधुत वाहक बल होगा -
(A) AC  
(B) उच्चवचन DC
(C) AC तथा DC दोनों
(D) DC

47. विधुत चुम्बकीय प्रेरण में विधुत वाहक बल  समानुपाती होता है -
(A) चुम्बकीय फ्लक्स से
(B) परिपथ के प्रतिरोध से
(C) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन से
(D) चुम्बकीय फ्लक्स की परिवर्तन दर से

48. नाइट्रोजन के एक ऑक्साइड का अणुभार ३० है / यौगिक के एक अणु में कुल इलेक्ट्रान है -
(A) 30  
(B) 15 \
(C) 14
(D) 11

49. यूरेनियम 92 U२३५ से प्रति नाभिक विखंडन ऊर्जा उत्पन्न होती है -
(A) 10\MeV
(B) 100 MeV
(C) 200 MeV
(D) 300 MeV

50. Mg वायु में जलकर एक पाउडर बनाता है / यह पाउडर, जल से क्रिया करके एक गैस देता है जो गीले लिटमस पत्र को नीला कर देती है तथा सांद्र HCI के साथ सफेद धुंआ देती है / यह गैस है -
(A) O२ 
(B) N२
(C) NH३
(D)CO२
                                                                                            
50 IMP Questions of G.K. ( online test) for police, railway, ssc, bank, etc ) 50 IMP Questions of G.K.  ( online test) for police, railway, ssc, bank, etc ) Reviewed by Study Notes on May 09, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.