50 MOST IMPORTANT QUESTIONS OF GK FOR SSC CGL AND RAILWAY

50 अति महत्वपूर्ण प्रश्न - 




[Q_1]1. आगरा से संगीत घराने की शुरुआत किसने की ?

(a) नेमत का
(b) अकबर
(c) अली खान
(d) शाहजहां



[Q_2]2. मुगल काल में चित्रकला की नींव किसने रखी थी ?


(a) हुमायूं
(b) जहांगीर
(c) नेमत खान
(d) अकबर 

[Q_3]3. ब्रिज का पारंपरिक नृत्य कौनसा है 


(a) डांडिया नृत्य
(b) डोमकच नृत्य
(c) मयूर नृत्य
(d) चरकुला नृत्य 

[Q_4]4. अवध क्षेत्र में गाया जाने वाला गीत है 


(a) बिरहा
(b) कजरी
(c) रसिया
(d) आल्हा

[Q_5]5. कुंभ का मेला कब लगता है 


(a) प्रत्येक 12 वर्ष में
(b) प्रति 6 वर्ष में
(c) प्रति 8 वर्ष में
(d) प्रति 2 वर्ष में 

[Q_6]6. ताज महोत्सव कहां लगता है

(a) बस्ती जनपद में
(b) वाराणसी में
(c) आगरा में
(d) झांसी में 

[Q_7]7. लोहिया ग्राम विकास योजना कब संचालित हुई 


(a) 2003 से 2004
(b) 2004 से 2005
(c) 2005 से 2006
(d) 2006 से 2007 

[Q_8]8. संपूर्ण स्वच्छता अभियान कब प्रारंभ हुआ 


(a) 2000
(b) 2001
(c) 1999
(d) 1998

[Q_9]9. एन आर आई क्या है 

(a) नेहरू रजवाड़ा योजना
(b) नगर रोजगार योजना
(c) नेहरू रोजगार योजना
(d) नगर रजवाड़ा योजना 

[Q_10]10. जीवन सुरक्षा बीमा योजना किस आयु के लोगों के लिए है 

(a) 25 से 7 वर्ष
(b) 18 से 7 वर्ष
(c) 18 से 50 वर्ष
(d) 25 से 50 वर्ष 

[Q_11]11. गोस्वामी तुलसीदास का जन्म स्थल कहां है 

(a) जौनपुर
(b) गोरखपुर
(c) राजापुर
(d) कानपुर

[Q_12]12. उत्तर प्रदेश में पुरुषों की संख्या कितनी है 

(a) 77.4 पर्सेंट
(b) 57.2%
(c) 77535
(d) 57.5% 


[Q_13]13. उत्तर प्रदेश के लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है 

(a) 80
(b) 95
(c) 100
(d) 120
[Q_14]14. भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में स्थानीय दिवस कब मनाया जाता है

(a) 1 नवंबर
(b) 1 अक्टूबर
(c) 1 दिसंबर
(d) 1 जनवरी

[Q_15]15. उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौनसा है 

(a) आम
(b) Ashok
(c) बरगद
(d) केला 

[Q_16]16. उत्तर प्रदेश को कितने प्राकृतिक भागों में विभाजित किया गया है 

(a) एक
(b) दो
(c) तीन या
(d) चार 

[Q_17]17. मध्य गंगा के मैदान का विस्तार कितने किमी लंबाई में विस्तृत है 

(a) 400 किमी
(b) 500 किमी
(c) 600 किमी
(d) 700 किमी 

[Q_18]18. पुलिस का कर्तव्य है 

(a) अपराध को धीमे धीमे बढ़ाना
(b) अपराध को रोकना
(c) व्यवस्था बनाए रखना या
(d) बी और सी दोनों 

[Q_19]19. निम्नलिखित में से किस प्रदेश के पास देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स है 

(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश या
(c) मध्य प्रदेश
(d)


[Q_20]20. अश्वारोही पुलिस के लिए चयनित पुलिस कांस्टेबल को अश्वारोही पुलिस प्रशिक्षण कहां दिया जाता है 

(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद या
(d) मुरादाबाद 

[Q_21]21. उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना इलाहाबाद में की गई थी

(a) 1855 में
(b) 1866 में
(c) 1945 में
(d) 1950 में

[Q_22]22. आईएसओ 9001 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले देश का प्रथम पुलिस नियंत्रण कक्ष है 

(a) टाइगर पुलिस
(b)
(c)
(d)


[Q_23]23. इनमें से कोई नहीं उत्तर प्रदेश का पहला पुलिस थाना कहां है

(a) आगरा में
(b) लखनऊ में
(c) अयोध्या में
(d) मेरठ में

[Q_24]24. पुलिस स्मृति दिवस किस तिथि को मनाया जाता है

(a) 18 नवंबर
(b) 20 नवंबर
(c) 21 नवंबर या
(d) 21 दिसंबर 

[Q_25]25. आप कांस्टेबल हैं पुलिस थाने में विलंब से आने पर थाने का भारसाधक अधिकारी उपस्थिति पंजिका में लाल निशान लगा देता है आप

(a) देश अपनी गलती स्वीकार नहीं करेंगे
(b) दूसरे दिन समय से आने का प्रयास करेंगे
(c) थानाध्यक्ष को देर से आने वाले व्यक्तियों के उदाहरण पेश करेंगे
(d) थानाध्यक्ष को धन करेंगे 

[Q_26]26. उत्तर प्रदेश के वर्तमान डीजीपी हैं 

(a) ओपी रावत
(b) ओ पी सिंह
(c) ओ पी राजपूत
(d) एन के सिंह 

[Q_27]27. UP पुलिस में जाना चाहते हैं क्योंकि

(a) आप में कर्तव्य की क्षमता है
(b) आप में ईमानदारी है
(c) आप भ्रष्ट हैं
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं 

[Q_28]28. पुलिस राज्य में किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है

(a) गृह मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) जेल मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय

[Q_29]29. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है

(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र 

[Q_30]30. किसी नदी के प्रदूषण स्तर की माप की जाती है

(a) ईटीपी
(b) एसटीपी
(c) ब्यूटी बीओडी
(d) W P L 

[Q_31]31. वायरस संक्रमण से होने वाला रोग है 

(a) टाइफाइड
(b) कालरा
(c) जो काम
(d) मलेरिया 

[Q_32]32. भारत में कृषि को प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है

(a) तापमान
(b) आद्रता
(c) पवन
(d) वृष्टि 

[Q_33]33. वायुमंडल को सबसे ठंडी परत कौन सी है

(a) ताप मंडल
(b) मध्य मंडल
(c) क्षोभ मंडल
(d) आयन मंडल 

[Q_34]34. निम्नलिखित में से कौन सी एक ग्रीन हाउस गैस है

(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) ऑर्गन
(d) मेथेन 

[Q_35]35. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत कब हुई

(a) 1973
(b) 1982
(c) 1992
(d) 1996

[Q_36]36. पृथ्वी तल पर उस काल्पनिक रेखा को क्या कहते हैं जो 180 डिग्री मीडियम याम्योत्तर पर खींची है

(a) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) विषुवत रेखा
(d) प्रधान याम्योत्तर रेखा 

[Q_37]37. निम्नलिखित में से किस राज्य में गल्फ ऑफ़ मन्नार मेरीन राष्ट्रीय पार्क स्थित है

(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) अंडमान दीप
(d) पश्चिम बंगाल

[Q_38]38. निम्नलिखित में किस एक प्रणाली को किसान का मित्र कहा जाता है

(a) चिमटी
(b) केंचुआ
(c) मधुमक्खी
(d) तितली 

[Q_39]39. पर्यावरण को बचाने के लिए चिपको आंदोलन से कौन सा राज्य जुड़ा हुआ है 

(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) छत्तीसगढ़ 

[Q_40]40. जीवो के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है इटियोलॉजी

(a) इटियोलॉजी
(b) न्यूरोलॉजी
(c) इकोलॉजी
(d) डेमो लॉजी 

[Q_41]41. समुद्री शैवाल किसका महत्वपूर्ण स्रोत है

(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) लोहा 

[Q_42]42. शेक लाइकेन है

(a) परजीवी
(b) रसायन स्वपोषी
(c) अपघटक
(d) सहजीवी 

[Q_43]43. CNG का ईंधन के रूप में किस में इस्तेमाल होता है

(a) वाहनों में
(b) उद्योगों में
(c) खाना बनाने में
(d) वाहनों और उद्योगों में 

[Q_44]44. पर्यावरण जागरूकता का किसके द्वारा सजन किया जाता है

(a) व्याख्यान
(b) क्षेत्रीय भ्रमण
(c) समूह वार्तालाप
(d) अध्ययन

[Q_45]45. LPG का संक्षिप्त रूप है

(a) जो पेड़ गेम्स
(b) लोकल पैसेंजर गाड़ी
(c) लिक्विड पेट्रोलियम गैस
(d) लोकल पेट्रोलियम गैस 

[Q_46]46. पृथ्वी पर पहुंचने से पहले ओजोन परत किन कारणों को किरणों को अवशोषित करती है

(a) गामा किरण
(b) एक्स किरणे
(c) पराबैंगनी किरणें
(d) Beta करें 

[Q_47]47. चमगादड़ स्तनधारी है क्योंकि

(a) वह उड़ता है
(b) रात्रि 4:00 है
(c) शाकाहारी है
(d) बच्चे देता है 

[Q_48]48. पर्यावरण की परिभाषा क्या है

(a) बायोटिक एवं बायोटिक
(b) घटक
(c) समुद्र तल के नीचे पृथ्वी पर वस्तुएं चीजें जो हमको गिरती हैं गिरती हैं देती हैं
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं 

[Q_49]49. निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में कौन सी संस्था वन्य जीव संरक्षण के प्रति समर्पित है

(a) यूएनएफपीए
(b) यूएनडीपी
(c) यूनेस्को
(d) डब्ल्यूएचओ 

[Q_50]50. कृत्रिम वर्षा के लिए मेघ बीजन के लिए उपयुक्त रसायन है
(a)सिल्वर नाइट्रेट
(b) पोटेशियम ब्रोमाइड
(c) सिल्वर आयोडाइड
(d) पोटेशियम नाइट्रेट



     



50 MOST IMPORTANT QUESTIONS OF GK FOR SSC CGL AND RAILWAY 50 MOST IMPORTANT QUESTIONS OF GK FOR SSC CGL AND RAILWAY Reviewed by Study Notes on May 21, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.