50 MOST IMPORTANT QUESTIONS OF SCIENCE
[Q_1]1.
एक पिकोग्राम बराबर होता हैं-
(A) 10-6 ग्राम के
(B) 10-9 ग्राम के
(C) 10-12 ग्राम के
(D) 10-15 ग्राम के
[Q_2]2.
पास्कल इकाई हैं-
(A) आद्रता की
(B) दाब की
(C) वर्षा की
(D) तापमान की
[Q_3]3.
भौतिकि की किस शाखा में अति-सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन
किया जाता हैं।
(A) फील्ड थ्योरी
(B) पार्टिकल फिजिक्स
(C) क्वांटम मेकेनिक्स
(D) परमाणवीय भौतिकी
[Q_4]4.
बल का मात्रक हैं ;
(A) फैराडे
(B) फर्मी
(C) न्यूटन
(D) रदरफोर्ड
[Q_5]5.
चालक की वैघुत प्रतिरोधकता इकाई हैं।
(A) फराद
(B) वोल्ट
(C) एम्पियर
(D) ओम
[Q_6]6.
बल का मात्रक क्या हैं।
(A) किग्रा-मी./से.2
(B) किग्रा. मी./ से.2
(C) किग्रा/ मी.से.2
(D) किग्रा-मी./सेकेण्ड
[Q_7]7.
एक माइक्रोन किसके बराबर हैं।
(A) 0.01 mm
(B) 100.0 mm
(C) 1000 mm
(D) 0.001 mm
[Q_8]8.
G की इकाई (Unit) क्या हैं।
(A) N2 – m2/k.g.
(B) N – m /k.g.
(C) N – m2/k.g.
(D) N – m2/k.g.
[Q_9]9.
निम्नलिखित में कौन-सी बेक्टर राशि हैं।
(A) बल
(B) ऊर्जा
(C) तापमान
(D) मापन
[Q_10]10.
किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं।
(A) बल एंव दाब
(B) ऊर्जा एंव संवेग
(C) भार एंव त्वरण
(D) कार्य एंव ऊर्जा
[Q_11]11. एम्पियर मापने की इकाई हैं।
(A) वोल्टेज
(B) विघुत धारा
(C) प्रतिरोध
(D) पावर
[Q_12]12. मेगावाट बिजली के नापने की इकाई हैं जो –
(A) उत्पादित की जाती हैं
(B) उपभोग की जाती हैं
(C) बचत की जाती हैं
(D) ट्रांसमीशन में ह्रास हो जाती हैं
[Q_13]13. LASER का पूर्ण प्रारूप हैं-
(A) लॉग ऍप्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेंड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(B) लाइट ऍप्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेंड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(C) लोकली ऍप्लीफाइड स्टिमुलेटेंड एमिशन ऑफ रेडिएशन
(D) लाइट ऍप्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेंड एमिशन ऑफ रेडिएशन
[Q_14]14. एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं।
(A) 1000
(B) 750
(C) 746
(D) 748
[Q_15]15. एक माइक्रॉन बराबर हैं-
(A) 1/10 मिली लीटर
(B) 1/100 मिली लीटर
(C) 1/1000 मिली लीटर
(D) 1/10000 मिली लीटर
[Q_16]16. ऐसे कौन से दो वेक्टर हैं, जिनका मान भिन्न हैं-
(A) परिणाम शून्य होगा
(B) उनकी दिशा पृथक्-पृथक् होगी
(C) उनका परिणामी शून्य कदापि नहीं हो सकता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[Q_17]17. जूल की इकाई हैं-
(A) ऊर्जा
(B) चाल
(C) बल
(D) कार्य
[Q_18]18. अश्व शक्ति एकक हैं-
(A) समय
(B) बल
(C) शक्ति
(D) जूल
[Q_19]19. ‘लाइट ईयर’ मापक इकाई हैं-
(A) ऊर्जा
(B) वर्ष
(C) खगोलीय दूरी
(D) समय
[Q_20]20. एंगस्ट्रम ........ को अभिव्यक्ति करने की इकाई क्या हैं।
(A) चाल
(B) ऊर्जा
(C) लम्बाई
(D) समय
[Q_21]21. एक बार किसके बराबर होता हैं।
(A) 104 पास्कल
(B) 107 पास्कल
(C) 105 पास्कल
(D) 10-5 पास्कल
[Q_22]22. एस.आई.इकाई में लेंस की शक्ति की इकाई हैं-
(A) समय
(B) डायोप्टर
(C) वाट
(D) ऑप्टर
[Q_23]23. कौन-सा सुमेलित नहीं हैं।
(A) किलोवाट आवर-विघुत
(B) सेल्सियस-ताप
(C) आरजी गुणक-रक्त
(D) रिक्टर स्केल-आर्द्रता
[Q_24]24. एक ‘हॉर्स पावर’ का मान बराबर होता हैं –
(A) 746 सेकण्ड के
(B) 746 जूल के
(C) 746 वाट के
(D) 746 न्यूटन के
[Q_25]25. 1 μ मीटर = ........ सेमी-
(A) 10-1
(B) 10-3
(C) 10-4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[Q_26]26. 1 फैमटो किसके बराबर होता हैं –
(A) 10-11 मी.
(B) 10-15 मी.
(C) 10-14 मी.
(D) 10-7 मी.
[Q_27]27. दृढता गुणांक का मात्रक क्या हैं-
(A) मी.से.
(B) न्यूटन/मीटर2
(C) न्यूटन/मीटर4
(D) न्यूटन/मीटर1
[Q_28]28. टैकोमीटर से क्या मापा जाता हैं –
(A) तापक्रम
(B) दाब
(C) संवेग
(D) बल
[Q_29]29. यकायक यदि एक अश्व गति आरम्भ कर दें, तो अश्वारोही के गिरने की संभावना का कारण हैं-
(A) बल आघूर्ण
(B) गति का दूसरा नियम
(C) विश्राम जडत्व
(D) दाब का नियम
[Q_30]30. ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि-
(A) ऊर्जा का सृजन और विनाश होता हैं
(B) ऊर्जा का सृजन हो सकता हैं
(C) ऊर्जा का सृजन नहीं हो सकता परन्तु विनाश हो सकता है
(D) ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
[Q_31]31. 1 किलोग्राम राशि का वजन हैं-
(A) 2.6 न्यूटन
(B) 7.2 न्यूटन
(C) 9.8 न्यूटन
(D) 8.5 न्यूटन
[Q_32]32. एक ट्रेन जैसे ही चलना आरम्भ करती हैं उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की आरे झुक जाता हैं। इसका कारण हैं-
(A) स्थिरता का जडत्व
(B) गति का जडत्व
(C) जडत्व आघूर्ण
(D) द्रव्यमान का संरक्षण
[Q_33]33. आइंस्टीन के E-mc2 समीकरण में c घोतक हैं-
(A) ध्वनि वेग का
(B) प्रकाश गति का
(C) प्रकाश तरंग दैर्घ्य का
(D) एक स्थिरांक
[Q_34]34. 10 किग्रा. के एक पिण्ड को भूमि के ऊपर 1 मीटर की ऊॅचाई पर बनाए रखने के लिए जरूरी कार्य-
(A) शून्य होगा
(B) 200 J
(C) 20 J
(D) इनमें से कोई सत्य नहीं हैं
[Q_35]35. रेल पटरियों पर सिलीपर बिछाए जाते हैं, जिससे-
(A) लोहे की पटरियों को समान्तर बनाए रखें
(B) पटरियों के दबाव को अवशोषित कर सकें
(C) फिश प्लेटों (जोड पटिटयों) को समुचित प्रकार से जकड सकें
(D) रेलगाडी के कारण उत्पन्न दाब कम किया जा सके
[Q_36]36. एक 4 Ns संवेग वाले और 6 किग्रा द्रव्यमान वाले पिण्ड की गतिज ऊर्जा हैं-
(A) 4 J
(B) 4/6 J
(C) 1 J
(D) 3/2 J
[Q_37]37. एक जेट इंजन कार्य करता हैं-
(A) शक्ति का संरक्षण
(B) रैखिक संवेग का सरंक्षण
(C) वस्तु का संरक्षण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[Q_38]38. 40N के एक बल का X- अक्ष पर घटक 20N हैं। इसका Y- अक्ष की दिशा में घटक होगा-
(A) 60 N
(B) 65.54 N
(C) 34.64 N
(D) 75.54 N
[Q_39]39. एक लडके का भार 300 N हैं, एक मकान की दूसरी मंजिल, जिसकी ऊॅचाई 7 मीटर है, तक चढने के पश्चात् वह पुन; नीचे आ जाता हैं, तो वह कितना कार्य करता हैं-
(A) 90 जूल
(B) 1 जूल
(C) शून्य
(D) 10 जूल
[Q_40]40. प्राथमिक रूप से एक पेट्रोल इंजन को पहचाना जाता हैं-
(A) प्रचालन चाल द्वारा
(B) सिलिण्डर के आकार द्वारा
(C) शक्ति आवेश द्वारा
(D) स्पार्क प्लग द्वारा
[Q_41]41. यान्त्रिक ऊर्जा को विघुत् में बदलते हैं-
(A) विघुत् इस्त्री द्वारा
(B) विघुत् जनित्र द्वारा
(C) विघुत् मोटर द्वारा
(D) इसमें से कोई नहीं द्वारा
[Q_42]42. 1 जूल किसके बराबर हैं –
(A) 109 अर्ग के
(B) 106 अर्ग के
(C) 107 अर्ग के
(D) 102 अर्ग के
[Q_43]43. किसी रेल परिपथ में फिश प्लेट का क्या कार्य होता हैं-
(A) दोंनों पटरियों को जोड रखना
(B) डिब्बे के पहियों को सही ढंग से निर्देशित करना
(C) रेलागाडी के दो डिब्बों का जोडना
(D) उपर्युक्त सभी
[Q_44]44. इंजन के पॉवर आवेगों को शिथिल करने हेतु प्रयुक्ति हैं-
(A) फलाईह्रील
(B) गियर बॉक्स
(C) क्लच
(D) इनमें से कोई नहीं
[Q_45]45. विघुत मोटर में विघुत ऊर्जा रूपान्तरित होती हैं-
(A) स्थितिज ऊर्जा में
(B) यान्त्रिक ऊर्जा में
(C) गतिज ऊर्जा में
(D) इनमें से कोई नहीं
[Q_46]46. भार व आयास यदि क्रमश; W व P हो, तो यान्त्रिक लाभ (M.A.) हैं-
(A) P2/W
(B) P/W
(C) W/P
(D) P × W
[Q_47]47. सामान्यत; साधारण मशीन की क्षमता किसमें दर्शायी जाती हैं-
(A) बल में
(B) संवेग में
(C) किलोवाट में
(D) कार्य में
[Q_48]48. लेंज का नियम, किस संरक्षण का परिणाम हैं-
(A) ऊर्जा
(B) दाब
(C) संवेग
(D) बल
[Q_49]49. किस तरह के रेल इंजन की दक्षता सबसे अधिक होती हैं-
(A) डीजल
(B) भाप
(C) विघुत्
(D) पेट्रोल
[Q_50]50. किलोवॉट-घण्टा इकाई हैं-
(A) दाब
(B) ऊर्जा
(C) संवेग(D) A तथा B दोनों
50 MOST IMPORTANT QUESTIONS OF SCIENCE FOR SSC CGL AND RAILWAY ALP & TECH GROUP D EXAM
Reviewed by Study Notes
on
May 21, 2018
Rating:
No comments: