MOST IMPORTANT QUESTIONS OF TRAIN,BOAT AND STREAM-






MOST IMPORTANT QUESTIONS OF TRAIN,BOAT AND STREAM-


TRAIN:-

1. एक ट्रेन जो कि 540 मीटर लम्बी है, 72 किमो / घंटे की चल से चल रही है। तब वह 160 मी. लम्बी सुरंग को पार करने में कितना समय लेगी ?

(A)  4० सेकेण्ड
(B)  30 सेकेण्ड
(C)  35 सेकेण्ड
(D)  42 सेकेण्ड


2. एक ट्रेन सुबह 6:00 A.M. स्थान A से चलना प्रारम्भ करती है और उसी दिन शाम 4:30 P.M. पर स्थान B पर पंहुचती है यदि ट्रेन की चाल  40 किमी/घंटा है। तब ट्रेन  द्वारा तय की गयी दूरी ज्ञात करें ?
(A)  320 किमी.
(B)  230  किमी
(C)  420 किमी.
(D)  400 किमी.


3. दो ट्रेन A  और B स्टेशन X और Y से एक दूसरे की तरफ चलना प्रारम्भ करती हैं और वह क्रमश: Y और X  पर पंहुचने के लिए क्रमशः 4 घंटे 48 मिनट और 3 घंटे 20 मिनट लेती है / ( मिलने के बाद ) यदि ट्रैन A की चाल 45 किमी./घंटा, तब ट्रैन B की चाल ज्ञात करें ?
(A)  60 किमी./घंटा
(B)  64.8  किमी.घंटा
(C)  54 किमी./ घंटा
(D)  37.5 किमी,/घंटा


4. एक ट्रेन  जिसकी लम्बाई  110 मीटर है 60 किमी./ घंटे की चाल से चल रही है / वह दूसरी ट्रेन जो 170 मीटर लम्बी हसी उसी दिशा में 54 किमी. घंटा की चाल से चलने पर उसे पार करने में लिया समय ज्ञात करें ?
(A)  2 मिनट 48 सेकेण्ड
(B)  3 मिनट 48  सेकेण्ड
(C)  5 मिनट 48 सेकेण्ड
(D)  1 मिनट 48  सेकेण्ड

5. एक कुली रेलवे स्टेशन पर खड़ा हुआ है. वह देखता है कि एक  दिशा से आ रही ट्रेन उसे 4 सेकण्ड में पार करती है और एक अन्य सामान लम्बाई की ट्रेन जोकि विपरीत दिशा से आ रही है वह उस कुली को 5 सेकेंड में पार करती है. तो एकदूसरे को पार करने में उनको कितना समय लगेगा?

(A)  35
(B)  36.5
(C)  40/9
(D)  इनमें से कोई नहीं

6. `एक ट्रेन 100 मीटर लम्बी है उसमे एक यात्री बैठा हुआ है.वह दो पुलों को क्रमशः 7 : 4 के समय अंतराल के अनुपात में पार करती है यदि पहले पल की लम्बाई 280 मीटर हो तो दूसरे पल  क्या होगी?

(A)  490 M.
(B)  220 M.
(C)  160 M.
(D)  ज्ञात नहीं कर सकते

7.   दो स्टेशनों के बीच की दूरी 450 मीटर है।  एक ट्रैन P स्टेशन A से B की तरफ 15 किमी / घंटे की चाल से चलती है और एक अन्य ट्रेन Q स्टेशन B  से ट्रेन P  से 20 मिनट पहले A की तरफ चलना प्रारम्भ करती है। रताब A से कितनी दूरी पर वह दोनों ट्रेनें मिलेंगीं?

(A)  180 KMS
(B)  320 KMS.
(C)  190 KMS.
(D)  260 KMS.

8.  दो बराबर लम्बाई की रेलगाड़ियां समानांतर लाइन पर सामान दिशा में क्रमशः 46 किमी / घंटे और 36 किमी / घंटे की चाल से चलती हैं।  तब तेज चलने वाली गाड़ी धीमे चलने वाली गाड़ी को ३६ सेकण्ड में पार करती है।  प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई क्या होगी ?

(A)  82 M.
(B)  50 M.
(C)  80 M.
(D)  72 M.

9. एक ट्रेन दो आदमियों को समान दिशा में क्रमशः 3 किमी / घंटा और 10 किमी / घंटा चलने पर 10 सेकण्ड और 11 सेकण्ड में पार करती है।  तो ट्रेन की चाल ज्ञात करो।

(A)  28 KM/H
(B)  27 KM/H
(C)  25 KM/H
(D)  24 KM/H

10.  एक ट्रेन 162 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 16 सेकण्ड में और 120 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 15 सेकण्ड में पार करती है।  तब ट्रेन की लम्बाई ज्ञात करो।

(A)  70 M.
(B)  80 M.
(C)  90 M.
(D)  105 M.


BOAT:-


1.  एक नदी में एक आदमी 3 किमी धारा की विपरीत दिशा में अथवा 15 किमी धारा की दिशा में नाव खेने में 3 घंटे लेता है। धारा की चाल कितनी है ?

(A)  9 KM/H.
(B)  2 KM/H.
(C)  4 KM/H.
(D)  6 KM/H


2. एक नाव धारा के साथ तथा धारा के विपरीत कुल 8 किमी 3 घण्टे में जाती है।  यदि धारा की चाल 1 किमी / घंटे है , तो नाव की चाल है -

(A)  4.5 KM/H
(B)  5.2 KM/H
(C)  2.5 KM/H
(D)  3 KM/H

3.  एक नाव धारा के विरुद्ध P से Q और धारा के साथ Q से P आने जाने में 3 घंटे का समय लेती है P से Q के बीच की दूरी 4 किमी है।  पानी की गति 1 किमी / घंटा है। तो स्थिर जल में नाव की चाल ज्ञात करो।

(A)  4.5 KM/H
(B)  5.2  KM/H
(C)  2.5 KM/H
(D)  3 KM/H

4.  एक नाव धारा के विरुद्ध जाने में धारा के साथ जाने से दोगुना समय लेती है। अगर पानी की चाल 3 किमी / घंटा हो तो नाव की चाल ज्ञात करो।

(A)  9 KM/H
(B)  6 KM/H
(C)  12 KM/H
(D)  10 KM/H

5.  एक नाविक धारा के साथ कोई दूरी 2 घंटे में और धारा के विरुद्ध 3 घंटे में तय करता है। अगर पानी की चाल 4 किमी / घंटा हो तो स्थिर जल में नाव की चाल ज्ञात करो।

(A)  20 KM/H
(B)  12 KM/H
(C)  15 KM/H
(D)  18 KM/H




ANSWERS के लिए  NEXTTYARI.COM FACEBOOK PAGE पर  COMMENTS करें।  







MOST IMPORTANT QUESTIONS OF TRAIN,BOAT AND STREAM- MOST IMPORTANT QUESTIONS OF TRAIN,BOAT AND STREAM- Reviewed by Study Notes on May 05, 2018 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.