Hindi Practice Set - 4 for UP POLICE , BANK , VDO , EXAM 2018

Hindi Practice Set - 4 
for 
UP POLICE , BANK , VDO , EXAM 2018






हिन्‍दी
प्रैक्सिट सैट – 4
निर्देश –निम्‍नलिखित शब्‍दों के विलोम शब्‍द छॉटिए- 
[Q_1]1. झंकृत -
(A) हलचल 
(B) शब्‍द 
(C) कंपन 
(D) निस्‍तब्‍ध 
[Q_2]2. झंझा-
(A)तूफान 
(B)झंकार 
(C)टंकार 
(D)हलचल 
[Q_3]3. झोपडी-
(A) कुटी 
(B) महल 
(C) शिविर 
(D) वन 
[Q_4]4. टकसाली -
(A) अप्रमाणिक 
(B) कृत्रिम 
(C) नकली 
(D) अवैध 
[Q_5]5. टिप्‍पस -
(A) जुगाड 
(B) तिकडम 
(C) उपाय 
(D) अनुपाय 
[Q_6]6. टूटना- 
(A) घुलना 
(B)जुडना 
(C) वलय 
(D) विलियन 
[Q_7]7. टोली -
(A)समूह 
(B) एकता 
(C) अकेला 
(D) अनेकता 
[Q_8]8. ठंडा-
(A)समताप 
(B) असमताप 
(C) गर्म 
(D) दग्‍ध 
[Q_9]9. ठहरना-
(A) स्‍थायितत्‍व 
(B) विश्राम 
(C) रूकना 
(D) चलना 
[Q_10]10. ठीक -
(A) उचित 
(B) अवैध 
(C) अनुपयुक्‍त 
(D) गलत 
निर्देश- निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में चार-चार शब्‍द दिए गए हैं, जिनके प्रत्‍येक चतुष्‍क में एक शब्‍द की 
वर्तनी अशुद्ध वर्तनी वाले शब्‍द का चयन करना हैं। 
[Q_11]11.
(A) अंतरात्‍मा 
(B) अंतरिक्ष 
(C) अंतरंग 
(D) अंतरगत 
[Q_12]12.
(A) अंतर्रात्‍मा 
(B) अंतर्राष्‍ट्रीय 
(C) अंतर्वर्ती 
(D) अंतरंग
[Q_13]13.
(A) अधर्म 
(B) अधवोस्‍ठ 
(C) अधोगति 
(D) अधोपतन 
[Q_14]14. 
(A) अन्‍यथ: 
(B) विशेषत: 
(C) सामान्‍यत: 
(D) परिणामत: 
[Q_15]15. 
(A) अधिकता 
(B) विषमता 
(C)उपयोगता 
(D)मानवता 
[Q_16]16. 
(A) आवश्‍यक 
(B) आर्शीवाद 
(C) उच्‍चारण 
(D) उत्‍सुक 
निर्देश- शुद्ध वाक्‍य का चयन कीजिये- 
[Q_17]17.
(A) वह महिला वास्‍तव में विद्वान हैं 
(B)उपरोक्‍त कथन सत्‍य हैं 
(C) आज वार्षिकोत्‍सव समारोह है 
(D) यहॉ गाय का शुद्ध दूध मिलता हैं 
[Q_18]18. 
(A) युद्ध के कारण लोग बरबाद हो गए
(B) उसने कुछ देर से उत्‍तर दिया 
(C) राम और सीता वन को गई  
(D) उसने धीमी स्‍वर में बताया 
[Q_19]19.
(A) नाव में पानी के भर जाने पर खतरा होता हैं 
(B) उसने अपनी पत्‍नी को गला घोंट कर मार डाला 
(C) इस रोगब के लिए कोई उपचार नहीं हैं 
(D) यह एक प्रकार की मोतियों की माला हैं 
[Q_20]20.
(A) वह स्‍वयं आएगा 
(B) दूध में कौन पड गया 
(C) वाक्‍य और वाक्‍य के भेदों पर प्रकाश डालिए 
(D) मैंने अनेकों बार उसे देखा 
निर्देश- निम्‍नलिखित में अनेक शब्‍दों के लिए एक शब्‍द चुनिये- 
[Q_21]21. पति या पत्‍नी के पिता का घर-  
(A) ननिहाल 
(B)ससुराल 
(C) पितृगृह 
(D) स्‍वगृह 
[Q_22]22जिसका संबंध संसार या संसार के विषयों से हों- 
(A) सांसारिक 
(B) भौतिक 
(C) प्राकृतिक 
(D) कृत्रिम 
[Q_23]23. जो सिद्ध या पूरा किया जा सकें- 
(A) सिद्धहस्‍त 
(B) सरल 
(C) साध्‍य 
(D) प्रमेय 
[Q_24]24. जिसका गला या गले का स्‍वर अच्‍छा हों- 
(A) गायक 
(B) सुरीला 
(C) रंगीला 
(D) सुकंठ 
[Q_25]25. जिसकी ग्रीवा सुन्‍दर हो- 
(A) सुकंठ 
(B) सुग्रीव 
(C) सुरीला 
(D) गायक 
[Q_26]26. सौर जगत् का सबसे बडा ग्रह, अन्‍य ग्रह जिसकी परिक्रमा करते हैं
(A) सूर्य 
(B) चन्‍द्रमा 
(C) पृथ्‍वी 
(D) वृहस्‍पति 
[Q_27]27. स्‍त्री का सा या स्‍त्री के वश में रहने वाला- 
(A) नपुंसक 
(B) पत्‍नीभक्‍त 
(C) स्‍त्रैण 
(D) हिजडा 
[Q_28]28. जो एक स्‍थान से हटाकर दूसरे स्‍थान पर भेज दिया गया हों
(A) स्‍थानापन्‍न 
(B) स्‍थानान्‍तरित 
(C) संचरित 
(D) प्रसारित 
[Q_29]29. जो एक जगह से दूसरी जगह न ले जाया जा सके
(A) स्‍थावर 
(B) जंगम 
(C) भारी 
(D) वजन 
[Q_30]30. जो स्‍वयं भोजन पकाकर खाता हो- 
(A)भंडारी 
(B) विघार्थी 
(C) रसोइया 
(D)स्‍वयंपाकी 
निर्देश- निम्‍नलिखित शब्दों में से तत्‍सम शब्‍द छॉटियें-  
[Q_31]31. 
(A) उच्‍छ्वास  
(B) उक्षास 
(C) उछास 
(D) उॅहाह 
[Q_32]32. 
(A) ऊन 
(B) ऊनी 
(C) उर्णा 
(D) ऊर्णा 
[Q_33]33. 
(A) ओंठ 
(B) होंठ 
(C) औष्ठि 
(D) ओष्‍ठ 
[Q_34]34.      
(A) औंधा 
(B) ऊॅधा 
(C) अऊॅधा 
(D) अवमूर्ख 
[Q_35]35. 
(A) कंधा 
(B) स्‍कंधा 
(C) स्‍कंध 
(D) स्‍कनि 
निर्देश- निम्‍नलिखित प्रश्‍नों (36-40) में तद्भव शब्‍द का चयन कीजिए- 
[Q_36]36. 
(A) तरवारि 
(B) ताम्र 
(C)तॉबा 
(D)तडाग 
[Q_37]37. 
(A) ताप 
(B) त्रिगुण 
(C) तृण 
(D) तिनका 
[Q_38]38. 
(A) तिक्‍त 
(B) त्रीणि 
(C) त्‍वरित 
(D) तुरन्‍त 
[Q_39]39. 
(A)महीर्ष 
(B) महॅगा 
(C) महापात्र 
(D)मधूक 
[Q_40]40. 
(A) मार्ग 
(B) मॉग 
(C) मार्गव 
(D)मातृ 
[Q_41]41. निम्‍नलिखित में कौन-सा गुणबोधक विशेषण नहीं हैं- 
(A) अच्‍छा
(B) भला 
(C) सीधा 
(D) पचास 
[Q_42]42. निम्‍न में से कौन-सा अनिश्चित संख्‍यावाचक विशेषण नहीं हैं
(A) दस 
(B) कुछ 
(C) कई 
(D) सब कुछ 
[Q_43]43. निम्‍नलिखित में कौन-सा शब्‍द गुणवाचक विशेषण नहीं हैं- 
(A) टिकाऊ 
(B) गुजराती 
(C) प्रत्‍येक 
(D) लम्‍बा 
[Q_44]44. निम्‍नलिखित में कौन संख्‍यावाचक विशेषण का भेद नहीं हैं- 
(A) गणनावाचक निजवाचक 
(B) समुदायबोधक क्रमवाचक 
(C)निजवाचक 
(D) क्रमवाचक 
[Q_45]45. ‘अमीर’ संज्ञा से बनने वाला विशेषण क्‍या हैं- 
(A) गरीबी 
(B) गरीब व्‍यक्ति 
(C) ‍अमीर 
(D)अमीरी 
[Q_46]46. ‘हर एक‘ किस तरह का विशेषणहैं- 
(A)गणनावाचक 
(B)समुदायबोधक 
(C)प्रत्‍येक बोधक 
(D)आवृत्तिवाचक 
[Q_47]47‘लाल कमीज’ दुकान से खरीदी हैं।‘इस वाक्‍य में विशलेषण एंव विशेष्‍य क्रमश: हैं- 
(A) लाल, कमीज 
(B) साडी, पीली 
(C) दुकान, साडी 
(D)पीली, दुकान
[Q_48]48. निम्‍न में से कौन सार्वनामिक विशेषण का भेद हैं-
(A)यौगिक सार्वनामिक विशेषण 
(B) मौलिक सार्वनामिक 
(C) AB दोनों 
(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं 
[Q_49]49. निम्‍नलिखित में कौन अविकारी गुणवाचक संज्ञा नहीं हैं - 
(A)लाल 
(B) सुन्‍दर 
(C) तेज 
(D)काला 
[Q_50]50. ‘सब घोडे एक साथ दौड रहे हैं।‘ इस वाक्‍य में कौन-सा विशेषण हैं
(A) अनिश्चित संख्‍यावाचक 
(B) गुणवाचक 
(C) परिमाणवाचक 
(D)सार्वनामिक
 
उत्‍तरमाला 
1.      (C)       2. (A)          3. (B)           4. (A)         5. (D)      6. (B)      7. (C)      8. (C)     9. (D) 
 
10. (D)11. (D)        12. (A)        13. (B)       14. (A)    15. (C)    16. (B)       17. (D)   18. (A)   

 19. (B)       20. (A)         21. (B)         22. (A)         23. (C)     24. (D)    25. (B)     26. (A)    

 27. (C)     28. (B)       29. (A)        30. (D)        31. (A)       32. (D)     33. (D)   34. (D)    

 35. (A)     36. (C)     37. (D) 38. (D)      39. (B)        40. (B)     41. (D)      42. (A)   43. (C)   

 44. (C)     45. (D)      46. (C)47. (A)      48. (C)        49. (D)      50. (A)        





Hindi Practice Set - 4 for UP POLICE , BANK , VDO , EXAM 2018 Hindi Practice Set - 4 for UP POLICE , BANK , VDO , EXAM 2018 Reviewed by Study Notes on June 11, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.