Hindi Practice Set - 5 for UP POLICE , BANK , VDO , EXAM 2018

Hindi Practice Set - 5 
for 
UP POLICE , BANK , VDO , EXAM 2018





हिन्‍दी
प्रैक्सिट सैट –5
निर्देश –निम्‍नलिखित शब्‍दों के विलोम शब्‍द छॉटिए- 
[Q_1]1. रंगीला -
(A) सजीला 
(B) सुन्‍दर 
(C) रूखा 
(D) हॅसमुख 
[Q_2]2. रंजिश-
(A)नफरत 
(B)लडाई 
(C)झगडा 
(D)प्रेम 
[Q_3]3. रचना -
(A) विध्‍वंस 
(B) कर्म 
(C) कौशल 
(D) लाघव 
[Q_4]4. रजनी -
(A) दिन 
(B) रात 
(C) नायिका 
(D) निशा 
[Q_5]5. रद्दी-
(A) बेकार 
(B) कूडा 
(C) उपयोगी 
(D) अनुपयुक्‍त 
[Q_6]6. राक्षस - 
(A) शैतान 
(B)क्रूर 
(C) निर्दयी 
(D) देवता 
[Q_7]7. राजा -
(A)प्रजा 
(B) सेना 
(C) कर्मचारी 
(D) अनुचर 
[Q_8]8. रोना -
(A)हॅसना 
(B) रूदन 
(C) विलाप 
(D) प्रलाप 
[Q_9]9. रोपना -
(A) नष्‍ट करना 
(B) उखाडना 
(C) बोना 
(D) कलंक 
[Q_10]10. लगना-
(A) छूटना 
(B) चिपकना 
(C) संलग्‍न  
(D) कलंक 
निर्देश- अशुद्ध वर्तनी का चयन कीजिये - 
[Q_11]11.
(A) आस्तिक 
(B) निर्गुण 
(C) सरगुण 
(D) सत्‍तव 
[Q_12]12.
(A) आपस्‍तंब 
(B) आमिश 
(C) आमुक्ति 
(D) आभ्‍यंतर 
[Q_13]13.
(A) आरक्षण 
(B) आयुर्वेदाचार्य 
(C) आयुष्‍मान 
(D) कल्‍याण 
[Q_14]14. 
(A) इंकार 
(B) आलोक 
(C) आवेष्ठित 
(D) आश्‍चर्य 
[Q_15]15. 
(A) इंद्रायुध 
(B) प्रस्‍न 
(C)वज्र 
(D)धनुष 
[Q_16]16. 
(A) ईश्‍वर 
(B) प्रमेश्‍वर 
(C) प्रभु 
(D) प्रेम 
[Q_17]17.
(A) ईसान 
(B)इस्‍तीफा 
(C) इन्‍कलाब 
(D) उछवृत्त्‍िा 
[Q_18]18.
(A) ईशित्‍व 
(B) ईक्षण 
(C) क्षोरालय 
(D) क्षोणि 
शुद्ध वाक्‍य का चयन कीजिये- 
[Q_19]19.
(A) रीता गरम आग में आलू भून‍ती हैं 
(B) यह पुस्‍तक बहुत अच्‍छी हैं 
(C) यह लम्‍बा वाला आदमी दुष्‍ट लगता हैं 
(D) वह कभी-कभी समुद्र में सैर करने जाता हैं 
[Q_20]20.
(A) वे हमारे गॉव से पशु हॉक ले गए 
(B) दौडने से पहले पैंट निकाल देनी चाहिए 
(C) उसने आगे बढ सकने का प्रयत्‍न किया 
(D) कोलम्‍बस ने अमेरिका का आविष्‍कार किया 
निर्देश- निम्‍नलिखित में अनेक शब्‍दों के लिए एक शब्‍द चुनिये- 
[Q_21]21. संबेध की दृष्टि से किसी के पुत्र अथवा पुत्री का ससुर-  
(A) रिश्‍तेदार 
(B)भ्राता 
(C) समधी 
(D) आत्‍मीयजन 
[Q_22]22जो समान उम्र का हों- 
(A) सहपाठी 
(B) समर्थित 
(C) समवयस्‍क 
(D) समरूप 
[Q_23]23. जो सब कुछ जानता हो/ जिसे सारी बातों का ज्ञान हों- 
(A) विद्वान 
(B) सर्वज्ञ 
(C) विज्ञ 
(D) ज्ञानी 
[Q_24]24. सब कुछ पाने वाला - 
(A) सर्वलब्‍ध 
(B) सम्‍पन्‍न
(C) सर्वज्ञ 
(D) सर्वसाधन 
[Q_25]25. बसंत पंचमी के दिन मनाया जाने वाला उत्‍सव- 
(A) सरस्‍वती पूजा 
(B) पतंगबाजी 
(C) काव्‍यपाठ 
(D) बंसतोत्‍व 
[Q_26]26. जो सदा साथ रहने वाला हो
(A) सनातन 
(B) सहयोगी 
(C) घनिष्‍ठ 
(D) आत्मिक 
[Q_27]27. जो अपनी पत्‍नी के साथ हो- 
(A) युगल 
(B) दम्‍पत्ति 
(C) सपत्‍नीक 
(D) जोडा 
[Q_28]28. सात दिनों की अवधि
(A) पक्ष 
(B) सप्‍तक 
(C) सप्‍ताह 
(D) रविवार 
[Q_29]29. सभ्‍य होने की अवस्‍था/गुण या भाव
(A) सदाचार 
(B) सत्‍कर्म 
(C) सभ्‍यता 
(D) संस्‍कृति 
[Q_30]30. जो सबको समान भाव से देखता/समझता हो  - 
(A)राजधर्मा 
(B) समरूपी 
(C) समदर्शी 
(D) न्‍यायप्रिय 
निर्देश- निम्‍नलिखित शब्दों में से तत्‍सम शब्‍द छॉटियें-  
[Q_31]31. 
(A) चन्‍दर 
(B) चन्‍द्र 
(C) चॉद 
(D) चन्‍द्रमा 
[Q_32]32. 
(A) कर्म 
(B) काम 
(C) करम 
(D)कारज 
[Q_33]33. 
(A) किशन 
(B) किशुन 
(C) कान्‍ह 
(D) कृष्‍ण 
[Q_34]34.      
(A) कारज 
(B) काम 
(C) कार्य 
(D)काज 
[Q_35]35. 
(A) धरनी 
(B) धरती 
(C) धैर्य 
(D) निवाह 
निर्देश- निम्‍नलिखितशब्‍दो में से तद्भव शब्‍द छॉटिए- 
[Q_36]36. निम्‍नलिखित में से कौन तद्भभव शब्‍द हैं- 
(A) दिनकर 
(B) दिवाकर 
(C)प्रभाकर 
(D)सूरज 
[Q_37]37. निम्‍नलिखित में कौन-सा शब्‍द ‘तद्भव’ हैं- 
(A) ऑख 
(B) नयन 
(C) नेत्र 
(D) दृग 
[Q_38]38. निम्‍नलिखित में ‘तद्भव’ शब्‍द हैं- 
(A) कर्ण 
(B) जीभ्‍वा 
(C) मुख 
(D) दॉत 
[Q_39]39. निम्‍नलिखित में से कौन शब्‍द तद्भव हैं- 
(A)मधुप 
(B) मधुकर 
(C) भ्रमर 
(D)भॅवरा 
[Q_40]40. ‘हल्‍दी’ शब्‍द का तद्भव हैं-  
(A) हल्‍दी 
(B) हरिद्रा 
(C) हल्दिका 
(D)हरद्रिका 
[Q_41]41. ‘बहुत तेज वर्षा हो रही हैं।‘ इसमें प्रविशेषण कौन-सा शब्‍द हैं- 
(A) तेज 
(B) बहुत 
(C) वर्षा 
(D) बहुत तेज 
[Q_42]42. ‘कुछ युवतियॉ आ रही हैं।‘ – इस वाक्‍य में कौन-सा विशेषण हैं
(A) सार्वनामिक 
(B) गुणवाचक 
(C) परिमाणवाचक 
(D) संख्‍यावाचक 
[Q_43]43. ‘चार दिन’ में किस तरह का विशेषण हैं- 
(A) परिमाणवाचक 
(B) निश्चित संख्‍यावाचक 
(C) गुणवाचक 
(D) अनिश्चित संख्‍यावाचक 
[Q_44]44. निम्‍नलिखित में कौन-सा तुलनात्‍मक विशेषण का उदाहरण नहीं हैं- 
(A) कोमल 
(B) कोमलतर 
(C)कोमलतम 
(D) कोमलता 
[Q_45]45. तुलनात्‍मक विशेषण की हिन्‍दी में कितनी अवस्‍थाऍ होती हैं- 
(A) दो 
(B) तीन 
(C) ‍चार 
(D)केवल एक 
[Q_46]46. तुलनात्‍मक विशेषण की दृष्टि से कौन उत्‍तमवस्‍था में नहीं हैं- 
(A)सुन्‍दरतम 
(B)उच्‍चतम 
(C)कोमलतम 
(D)शीतलतर 
[Q_47]47मेहनती संज्ञा से बनने वाला विशेषण क्‍या होगा- 
(A) शक्ति 
(B) मेहनती व्‍यक्ति 
(C) मेहनत 
(D)शक्तिशाली 
[Q_48]48. शबीना कुशल अध्‍यापिका हैं। इस वाक्‍य में कौन-सा विशेषण हैं-
(A)संख्‍यावाचक 
(B) गुणवाचक 
(C)सार्वनामिकवाचक 
(D) परिमाणवाचक 
[Q_49]49. इनमें से कौन गुणवाचक विशेषण नहीं हैं - 
(A)काला 
(B) लम्‍बा 
(C) पचास 
(D)युवा 
[Q_50]50. इनमें से कालबोधक विशेषण कौन-सा हैं
(A) गीला 
(B) पतला 
(C) पुराना 
(D)भला 
 
उत्‍तरमाला 
1.      (C)       2. (D)          3. (A)          4. (A)         5. (C)      6. (D)      7. (A)      8. (A)     9. (B) 
 
10. (A)11. (C)        12. (B)        13. (B)       14. (A)    15. (B)    16. (B)        17. (A)   18. (C)    

19. (B)       20. (A)         21. (C)         22. (C)         23. (B)     24. (A)    25. (D)     26. (A)    

 27. (C)     28. (C)       29. (C)        30. (C)        31. (B)       32. (A)     33. (D)   34. (C)    

 35. (C)     36. (D)     37. (A) 38. (D)      39. (D)        40. (A)     41. (B)      42. (C)   43. (B)   

 44. (D)     45. (B)      46. (D)47. (C)      48. (B)        49. (C)      50. (C)        
Hindi Practice Set - 5 for UP POLICE , BANK , VDO , EXAM 2018 Hindi Practice Set - 5 for UP POLICE , BANK , VDO , EXAM 2018 Reviewed by Study Notes on June 11, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.