GENERAL HINDI (MOCK TEST 01)
for
VDO, LEKHPAL TET etc EXAM
:- निम्न में से प्रयुक्त होने वाले अंलकार बताइये :-
[Q_1]1. उसी तपस्वी से लंबे
चार खडे-
(a) अनुप्रास
(b) प्रतीप
(c) रूपक
(d) यमक
[Q_2]2. बंदऊ गुरूपद पदुम
परागा।
सुरूचि सुबास सरस अनुरागा।।
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) शेरशाह
(d) अन्योक्ति
[Q_3]3.हरीतिमा का सुविशाला
सिंधु-सा।
मनोज्ञता
का स्मरणीय भूमि-सा।
विचित्रता
का शुभ सिद्ध पीठ-सा।
प्रशांत
वृंदावन दर्शनीय था।
(a) उल्लेख
(b) अनुप्रास
(c) प्रतीप
(d) दृष्टांत
[Q_4]4. कुंद इंदु सम देह
उमा रमन करूणा अयन।
जाहि दीन पर नेह करहु कृपा करूणायतन । ।
(a) उपमा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) अर्थातरन्यास
(d) अनुप्रास
[Q_5]5. ध्वनिमयी कर के
गिरि-कंदर,
कलित-कानन-केलि-निकुंज
कों।
(a) छेकानुप्रास
(b) वृत्यानुप्रास
(c) लाटानुप्रास
(d) यमक
[Q_6]6. या मुरलीधर की
अधरान-धरी अधरान धरौंगी-
(a) यमक
(b) अपह्रुति
(c) संदेह
(d) परिकर
:- निम्न शब्दों
का रस बताइये-
[Q_7]7. ऐसे बेहाल बिवाइन
सो। पुनि कंटक जाल पडे पग जोए।
हाय सखा दु:ख पाए महा, तुम आए इतै न किर्त दिन
खोए।
देखि सुदामा की दीन दसा करूणा करिकै करूनानिधि
रोए।
पानी परात को हाथ छूयो नहिं नैनन के जल सों पग
धोए।
(a) युद्धवीर
(b) धर्मवीर
(c) दानवीर
(d)
दयावीर
[Q_8]8. भरे भुवन कठोर रव रवि बाजि तजि मारग चले।
चिक्किरहिं दिग्गज डोल महि, अहि कोल पूरन्
कलमले।
(a) भयानक
(b) वीर
(c) रौद्र
(d) अद्भुत
[Q_9]9.
मेरे प्यारे नव जलद
से कंज से नेत्र वाले।
जाके जाए न मधुबन से औ न भेजा संदेशा । ।
मैं रो-रो के प्रिय बिहर में बावली हो रही हॅू।
जाके मेरी सब दु:ख कथा श्याम को तू सुना दें ।
।
(a) करूण
(b) भक्ति
(c) संयोग
(d) विप्रलंभ
[Q_10]10. माताहिं पितहिं उरनि भए नीके। गुरू रिण रहा सोच
बड जी के । ।
(a) हास्य
(b) रौद्र
(c) श्रृंगार
(d) शांत
[Q_11]11. सिर घोट मोट पर चुटिया थीं लहराती ।
थी तोंद लटककर घुटनों को छू जाती । ।
जब मटक-मटक कर चलें, हॅसी थी भारी ।
हो गये देखकर, लोट-पोट नर-नारी । ।
(a) अद्धुत
(b) करूण
(c) हास्य
(d) हास
[Q_12]12. लोक तिहॅु जारौं
सातौं सागर सुखाय डारौं,
गिरिन ढहाय डारौं भूमि उलटाऊॅ मैं।
रंच में विदारि डारौ दसों दिगपालन को
खगन समेत ससि सूरहिं गिराऊॅ मैं ।।
(a) वीर
(b) रौद्र
(c) भयानक
(d) इनमें से कोई नहीं
:- निम्न शब्दों
का समास बताइयें-
[Q_13]13. मॅुहमॉगा -
(a) तत्पुरूष
(b) द्विगु
(c) द्ववन्द
(d) कर्मधारय
[Q_14]14. निर्जन -
(a) द्वन्द
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) बहुव्रीहि
[Q_15]15. घर-द्वार -
(a) तत्पुरूष
(b) द्वन्द
(c) द्विगु
(d) कर्मधारय
[Q_16]16. भास्कर -
(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरूष
[Q_17]17. कविकुलशिरोमणि-
(a) द्वंद
(b) द्विगु
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरूष
[Q_18]18. नीलकमल -
(a) बहुव्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) द्वंद
(d) द्विगु
[Q_19]19. हानि-लाभ -
(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरूष
(c) द्वंद
(d) द्विगु
[Q_20]20. नरसिंह -
(a) द्वंद
(b) तत्पुरूष
(c) कर्मधारय
(d) बहु्व्रीहि
[Q_21]21. गृहप्रवेश -
(a)
तत्पुरूष
(b)
द्वंद
(c)
अव्ययीभाव
(d)
कर्मधारय
[Q_22]22. परलोकगमन-
(a) द्वंद
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) तत्पुरूष
:- निम्न शब्दों
में कौन-सा लिंग हैं -
[Q_23]23. निम्न में से
कौन-सा लिंग का भेद हैं-
(a) पुल्लिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
[Q_24]24. निम्न में से
कौन-सा जातिवाचक पुल्लिंग संज्ञा हैं-
(a)
चपरासी
(b)
मोहन
(c)
चावल
(d)
हिमालयa
:- निम्न शब्दों
का पर्यायवाची बताइये-
[Q_25]25. तनय -
(a) रात
(b) सागर
(c) पुत्र
(d) पत्नी
[Q_26]26. अनंत -
(a) निस्सीम
(b) भगवान
(c) शेषनाग
(d) बंधन
[Q_27]27. विहग -
(a)
खडगa
(b)
अंडज
(c)
बयार
(d)
मधुप
[Q_28]28. पार्वती -
(a) पदमा
(b) भवानी
(c) इंदिरा
(d) भार्या
[Q_29]29. दिनकर –
(a) राकेश
(b) अरूणिमा
(c) भानु
(d) ऊर्जा
[Q_30]30. कानन -
(a) पुष्प
(b) विहिप
(c) वन
(d) इनमें से कोई नहीं
[Q_31]31. यातुधान -
(a) निशिचर
(b) वसन
(c) आग
(d) अश्व
[Q_32]32. अवधूत -
(a) दूत
(b) मुनि
(c) दास
(d) क्रीत
[Q_33]33. तनु -
(a)
शरीर
(b) झील
(c) चंद्रमा
(d)
खटिया
[Q_34]34. क्षणदा -
(a) रात
(b) सरस्वती
(c) इंदिरा
(d) पार्वती
:- निम्न शब्दों
का विलोम छांटिए-
[Q_35]35. गरल -
(a) सरल
(b) विरल
(c)
अमृत
(d)
अगम
[Q_36]36. कल्पना -
(a) यथार्थ
(b) असली
(c) सही
(d) वास्तविक
[Q_37]37. संयुक्त -
(a) एकजुट
(b) विचिछन्न
(c) एकांकी
(d) अकेला
[Q_38]38. एकाधिकार -
(a)
अनेकाधिकार
(b)
सर्वाधिकार
(c)
पराधिकार
(d)
परमाधिकार
[Q_39]39. कायर -
(a) निर्डर
(b) निर्भर
(c) साहसी
(d) सबल
[Q_40]40. पश्चात् -
(a)
अंत
(b)
पूर्व
(c)
वर्तमान
(d)
पहले
[Q_41]41.
संक्षेपण -
(a) स्फीति
(b) विस्तारण
(c) विस्तीर्ण
(d) विस्तारीकरण
[Q_42]42.
गणतंत्र -
(a) राजतंत्र
(b) लोकतंत्र
(c) नायकतंत्र
(d) प्रजातंत्र
[Q_43]43.
कृपण -
(a) कनिष्ठ
(b) अधम
(c) कृतध्न
(d) दानी
[Q_44]44.
स्थावर -
(a) सूचल
(b) चंचल
(c) चेतन
(d) जंगम
:- निम्नलिखित
प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में सही संधि विच्छेद के लिए सही विकल्प का चयन
कीजिए-
[Q_45]45. हरीश -
(a) हरि + इश
(b) हरि + ईश
(c) हरी + ईश
(d) ह: + ईश
[Q_46]46.
रामायण -
(a) राम + आयन
(b) राम + अयन
(c) राम + वन
(d) रम + आयन
[Q_47]47.
निर्झर -
(a) नि: + झेर
(b) नि + झर
(c) नि: + झर
(d) र्नि + झर
[Q_48]48.
सप्तर्षि -
(a) सप्त + ऋषि
(b) सत + ऋषि
(c) सप्त: + ऋषि
(d) साप्त + ऋषि
[Q_49]49.
देवेश -
(a) देव + एश
(b) देव + इश
(c) देव + ईश
(d) दैव + इश
[Q_50]50.
गणेश -
(a) गण + इश
(b) गण + ईश
(c) गण + ऐष
(d) गण + एष
[Q_51]51.
चंद्रोदय-
(a) चंद्र + दय
(b) चंद्र + उदय
(c) चंद्रो + दय
(d) चंद्र: + दय
[Q_52]52.
महेश -
(a) मह + ईश
(b) महा + ईश
(c) मह + इश
(d) महा + एष
[Q_53]53.
निश्छल -
(a) नि: + छल
(b) नि: + छले
(c) निश् + छल
(d) नी + छल
[Q_54]54.
कृपाचार्य -
(a) कृपा + चार्य
(b) कृप + आचार्य
(c) कृप + चार्य
(d) कृपा + आचार्य
[Q_55]55.
‘मध्वरि:’ का
संधि-विच्छेद होता हैं-
(a) मधु + वरि:
(b) मध्व + रि:
(c) मधु + अरि:
(d) मधु + वारि
:- निम्न शब्दों में से शुद्ध वर्तनी छॉटिए-
[Q_56]56.
(a) राजनैतिक
(b) राजनीतिक
(c) राजनैतिक
(d) राज्यनीतिक
[Q_57]57.
(a) गायिका
(b) गायक
(c) गायीका
(d) गायकी
[Q_58]58.
(a) ऐक्यता
(b) एक्यता
(c) एकता
(d) ऐकिता
:- वाक्यांश के
लिए एक शब्द छॉटिए -
[Q_59]59.
‘जिस पर आक्रमण न
किया गया हो’ के लिए एक शब्द क्या होगा-
(a) निरापद
(b) अजेय
(c) अनाक्रांत
(d) स्वतंत्र
[Q_60]60.
‘जिस रोग का ठीक
होना असंभव हैं’ के लिए एक शब्द क्या होगा-
(a) संक्रामक
(b) असाध्य
(c) महामारी
(d) विकट
[Q_61]61.
‘जिसका कोई आकार न
हों’ के लिए एक शब्द क्या होगा-
(a) साकार
(b)
निराकार
(c) विकार
(d) प्रकार
[Q_62]62.
‘जिसमें संदेह न हों’ के लिए एक शब्द क्या होगा-
(a) संदिग्ध
(b) असंदिग्ध
(c) चिंतनीय
(d)
अचित्य
[Q_63]63.
‘जिस भूमि को जोता न जा सके’ के लिए एक शब्द क्या होगा-
(a) अप्रतिहत
(b) उर्वर
(c) अनुर्वर
(d) समतल
[Q_64]64.
‘इंद्र पर विजय प्राप्त करने वाला’ के लिए एक शब्द हैं-
(a) इंद्रायुध
(b) इंद्रजीत
(c) जितेंद्रिय
(d) जिन
[Q_65]65.
‘तपस्या करने वाला मनुष्य’ के लिए एक शब्द हैं-
(a) तपोलोक
(b) तपस्वी
(c) तपोमय
(d) तपु
[Q_66]66.
‘जिसकी परीक्षा न की गई हो’ के लिए एक शब्द हैं-
(a) निष्परूष
(b) निष्परीक्षित
(c) परीक्षित
(d) परीक्षार्थी
[Q_67]67.
‘जो बादल लेना चाहता हैं’ के लिए एक शब्द हैं-
(a) प्रचित
(b) प्रचुर
(c) प्रचिकीर्षू
(d) कृतध्न
[Q_68]68.
‘जो विज्ञान जानता हैं’ के लिए एक शब्द हैं-
(a) वैज्ञानिक
(b) विशारद
(c) विद्वान
(d) विज्ञ
:- निम्न में से
तत्सम छॉटिऍ -
[Q_69]69.
(a) अक्षि
(b) लोहा
(c) बाह्रा
(d) निम्न
[Q_70]70.
(a) शाप
(b) हरिण
(c) हाथ
(d) जन्म
[Q_71]71.
(a) कुटिया
(b) आराधना
(c) स्थायी
(d)
कुत्ता
[Q_72]72.
(a) निंब
(b) निष्कर्ष
(c) बदन
(d) सेवा
[Q_73]73.
(a) दीक्षा
(b) तीर्थ
(c) दायरा
(d) समता
[Q_74]74.
(a) लवण
(b) गहरा
(c) प्रवीण
(d) घनिष्ठ
[Q_75]75.
(a) शिल्प
(b) पर्याप्त
(c) केश
(d)
पीडा
[Q_76]76.
(a) तोंद
(b) दीपक
(c) गरिमा
(d) आश्रय
[Q_77]77.
(a) खगोल
(b) कुजाति
(c) व्यथा
(d) कृषि
[Q_78]78.
(a) यथेष्ठ
(b) यथेष्ट
(c) आकांशा
(d)
मनोरूप
[Q_79]79.
हाथ कंगन को आरसी क्या का अर्थ हैं-
(a) बिल्कुल पढा लिखा न होना
(b) विद्वान को धन की आवश्यकता नहीं
(c) सुंदर महिला को जेवर की जरूरत नहीं
(d)
प्रत्यक्ष
को प्रमाण की जरूरत नहीं
[Q_80]80.
चोर की दाढी में तिनका का अर्थ हैं-
(a) चोर आडंबर दिखाता हैं
(b) चोर साधारण जन से अधिक दान करता हैं
(c) अपराधी सदा शंका से घिरा रहता हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
[Q_81]81.
‘ऑख का अंधा नाम नयनसुख’ का अर्थ हैं-
(a) एक ही व्यक्ति में कई अवगुण होना
(b) केवल नाम अच्छा होना से ही कोई व्यक्ति अच्छा नहीं होता
(c) गुण के विपरीत नाम
(d) ऑख न होने पर भी सुखी
[Q_82]82.
‘ऊधो का लेना न माधो
को देना’ का अर्थ हैं-
(a) अपने काम से काम
(b) भक्ति भाव से दूर रहना
(c) हिसाब साफ रखना
(d) सबसे अलग रहना
[Q_83]83.
उपाय वहीं सफल और श्रेष्ठ हैं जिसका लोहा विरोधी को भी मानना पडे के लिए सही
लोकोत्ति हैं-
(a) आधा तीतर आधा बटेर
(b) चमत्कार को नमस्कार
(c) जादू वहीं हो सिर चढकर बोले
(d) इनमें से कोई नहीं
[Q_84]84.
यह प्रेम का पंथ कराल महा के लिए सही लोकोक्ति हैं-
(a) अरू नेह सों नातों बडावतो हैं
(b) तरवार की धार पै धावनों हैं
(c) दुखदाई और घोर सतावनी हैं
(d) मन ही मन में उर भवनी हैं
[Q_85]85.
राम नाम जपना, पराया माल अपना का अर्थ हैं-
(a) दान करना
(b) सर्वज्ञ होना
(c) धोखे से धन जमा करना
(d) दूसरों से सहानुभूति रखना
:- प्रत्येक
प्रश्न में दी गयी लोकोक्ति में दिए गए विकल्पों में से खाली जगह भरने के लिए
उचित विकल्प का चुनाव कीजिए-
[Q_86]86. घर का भेदी
............... ढाए-
(a) बाबरी
(b) अयोध्या
(c) लंका
(d) कहर
[Q_87]87.
नाच न जाने ........... टेढा-
(a) कमरा
(b) गाना
(c) कमर
(d)
ऑगन
:-निम्न वाक्यों में से शुद्ध-वाक्य चुनिए-
[Q_88]88.
(a) वे स्वाभाविक होकर पत्र-लेखन का कार्य करते रहें।
(b) वे स्वाभाविकता से पत्र-लेखन का कार्य करते रहें।
(c) वे स्वाभाविक रूप से पत्र-लेखन का कार्य करते रहें।
(d) वे स्वाभाविक बनकर पत्र-लेखन का कार्य करते रहें।
[Q_89]89.
(a) बिजली जाने पर सब लोग छत के ऊपर चले गए।
(b) बिजली जाने से सब लोग छत पर चले गए।
(c) बिजली जाने से सब लोग छत के ऊपर चले गए।
(d)
बिजली
जाने पर सब लोग छत पर चले गए।
[Q_90]90.
(a) उसके पास उस समय केवर चार भैंसै मात्र थीं।
(b)
उसके
पास उस समय मात्र चार भैंसे थीं।
(c) उसे पास उस समय केवल मात्र चार भैंसे थीं।
(d) उसके पास उस समय चार भैंसे मात्र थीं।
[Q_91]91. (a) मंत्री का कहना हैं हमें अपने देश से अशिक्षा दूर करना हैं।
(b) मंत्री ने का हमें अपने देश से अशिक्षा को दूर करना हैं।
(c) मंत्री ने कहा हैं हमें अपने देश से अशिक्षा को दूर करनी हैं।
(d) मंत्री ने कहा हैं हमें अपने देश से अशिक्षा दूर करनी हैं।
[Q_92]92.
(a) वहॉ बहुत से पशु चरते हुए और पक्षी उडते हुए दिखाई दिए।
(b) वहॉ बहुत से पशु और पक्षी उडते और चरतें हुए दिखाई दिये।
(c) वहॉ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उडते दिखाई दिया।
(d) वहॉ बहुत से पशु-पक्षी चरते-उडतें दिखाई दिये।
:- निम्न शब्दों के अनेकार्थी शब्द बताइए-
[Q_93]93.
आकाश -
(a) व्योम
(b)
आग
(c)
नदीश
(d)
राव
[Q_94]94.
कारागार-
(a) तामरस
(b) बंदीगृह
(c)
अनल
(d)
श्लाह
[Q_95]95. दिनांक -
(a) त्रिदंश
(b) दिवसांक
(c) हाथी
(d) मेदिनी
[Q_96]96. गणेश का अनेकार्थी शब्द नहीं हैं-
(a) लंबोदर
(b) एकदंत
(c) भामा
(d) मोदवाता
[Q_97]97.
मेघ का अर्थ हैं-
(a) बादल
(b) अनंत
(c) जलधर
(d) कांतार
[Q_98]98.
कमल का अर्थ नहीं हैं-
(a) राजीव
(b) पदम
(c) निकेतन
(d) नलिन
[Q_99]99.
राजा का अर्थ नहीं
हैं-
(a) नरेंद्र
(b) भूपाल
(c) मनोज
(d) नृप
[Q_100]100.
बिजली का अर्थ नहीं
हैं-
(a) चपला
(b) दामिनी
(c) विघुत
(d)
सिरा
GENERAL HINDI (MOCK TEST 01) for VDO, LEKHPAL TET etc EXAM
Reviewed by Unknown
on
July 24, 2018
Rating:
No comments: